Advertisement
आशुतोष संग अजंता एलोरा की सैर करती नजर आईं फराह, बताया क्या है 20 रुपये के नोट से कनेक्शन

पहली वीडियो में वह एलोरा की गुफा को कैमरे में कैद करती दिखीं, उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एलोरा की गुफाओं में सुबह।“
तस्वीर में फराह, आशुतोष गोवारिकर के साथ पोज देती नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस ट्रिप के लिए धन्यवाद आशुतोष गोवारिकर, अजंता एलोरा फिल्म फेस्टिवल।“
दूसरी वीडियो में फराह 20 रुपये के नोट को एलोरा के स्तंभ से मिलाती नजर आईं। उन्होंने लिखा, “जब आप एलोरा में हो तो 20 रुपये के नोट के साथ ये बचकानी हरकत करें।“
साझा किए गए वीडियो में फराह ने एलोरा की खूबसूरती को कैद किया, जिसमें भारतीय पाषाण शिल्प स्थापत्य कला के सार को उन्होंने दिखाया। वीडियो में दिवंगत तबला वादक जाकिर हुसैन के भाई उस्ताद फजल कुरैशी और उस्ताद तौफीक कुरैशी के तबले की थाप को भी उन्होंने जोड़ा। वहीं, तस्वीर के साथ उन्होंने 'ईंट का जवाब' (1982) फिल्म के गाने 'अजंता की मूरत, बदन खूबसूरत' को जोड़ा।
फराह सोशल मीडिया पर अक्सर लेटेस्ट पोस्ट साझा करती रहती हैं। हाल ही में फराह ने जावेद अख्तर के 80वें जन्मदिन के जश्न से एक वीडियो साझा किया था, इसमें वह दिग्गज गीतकार के साथ 'मेरे महबूब मेरे सनम' गाने पर डांस करती नजर आई थीं।
इंस्टाग्राम पर जावेद अख्तर के जन्मदिन के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “किसी भी कमरे में सबसे कम उम्र के लड़के को 80वें जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
उन्होंने आगे लिखा, ''जावेद अख्तर निश्चित रूप से शबाना आजमी से बेहतर डांस करते हैं।''
शेयर किए गए वीडियो में खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिली। वीडियो में शबाना और जावेद 1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान और जूही चावला स्टारर फिल्म 'डुप्लीकेट' के गाने 'मेरे महबूब मेरे सनम' पर डांस करते नजर आए। इस दौरान दोनों ने गाने के हुक स्टेप को भी फॉलो किया।
बता दें, अजंता एलोरा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन इस बार 15 से 19 जनवरी तक चलेगा, जिसमें भारत और दुनिया भर की फिल्मों को शामिल किया जाता है। इस फेस्टिवल में मशहूर भारतीय फिल्म निर्माता, आलोचक, कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता इस मंच पर एक साथ आते हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
