नहीं रहीं मशहूर साउथ एक्ट्रेस पुष्पलता, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

पुष्पलता ने 1958 में 'शेनकोट्टा सिंघम' के साथ तमिल फिल्म में अपनी शुरुआत की और 1969 में उन्होंने थिक्कुरिसी सुकुमारन नायर द्वारा निर्देशित फिल्म 'नर्स' से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। अपने करियर के दौरान पुष्पलता ने कई साउथ सुपरस्टार के साथ काम किया है, जिसमें रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन, रजनीकांत और कमल हासन समेत अन्य दिग्गज कलाकारों का नाम शामिल है। खास बात यह है कि वह आज भी लोग के बीच अपने कुछ यादगार किरदारों के लिए साउथ इंडस्ट्री में मशहूर हैं, जिसमें रजनीकांत की 'नान अदिमाई इलाई' और कमल हासन की 'कल्याणरमन' और 'सकलाकला वल्लवन' हैं।
पुष्पलता की सुपरहटि फिल्में
अपने पांच दशक के करियर के दौरान पुष्पलता ने 'शारदा', 'सकलकला वल्लवन', 'पार मांगले पार', 'नानुम ओरु पेन्न', 'कर्पूरम', 'जीवन नामसम', 'धरिसनम', 'कल्याणरमन', 'यारुक्कु सोंथम', 'थाये उनक्काग', 'शिमला स्पेशल' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पुष्पलता एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक भरतनाट्यम नर्तकी भी थीं। इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्में भी प्रोड्यूस की है और दो फिल्मों का निर्माण भी किया था। बता दें कि 'नानम ओरु पेन्न' की शूटिंग के दौरान उन्हें और निर्माता एवीएम राजन को एक दूसरे से प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
