Egyptians love Shah Rukh Khan: Singer Shaimaa Elshayeb-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2023 1:19 am
Location
Advertisement

विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 8:53 PM (IST)
विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा
मुंबई। फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में ‘राधा’ गीत अरबी में गा चुकीं गायिका शैमा एलशायेब ने कहा कि मिस्र में सुपरस्टार शाहरुख खान को बहुत पसंद किया जाता है और इसलिए वह इससे जुड़ी हैं।

सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ ‘राधा’ के साथ भारतीय उद्योग से जुड़ीं शैमा ने कहा कि इसने उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय दरवाजे खोल दिए हैं।

शैमा ने एक ई-मेल साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, ‘‘इस मौके ने मेरे लिए अंतर्राष्ट्रीय दरवाजे खोल दिए हैं और मैं निकट भविष्य में और हिंदी विषयों पर काम करना चाहती हूं।’’

यह पूछे जाने पर कि उन्हें यह गीत कैसे मिला? शैमा ने कहा, ‘‘सोनी म्यूजिक इंडिया ‘राधा’ गीत के अरबी संस्करण को गाने के लिए एक मध्य पूर्व की प्रतिभा की तलाश कर रही थी और उन्होंने मुझे दुबई स्थित ए एंड आर कंसल्टैंट/म्यूजिंग प्रोड्यूसर रिचर्ड हुसैन के माध्यम से खोजा, जो मेरे निर्माता रिचर्ड एलहाज के संपर्क में थे।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement