DJ Ganesh, Mishaal Advani, Hari-Sukhmani entertain Sid-Kiara guests-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 9:40 am
Location
Advertisement

डीजे गणेश, मिशाल आडवाणी, हरि-सुखमनी ने किया सिड-कियारा के मेहमानों का मनोरंजन

khaskhabar.com : मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023 05:54 AM (IST)
डीजे गणेश, मिशाल आडवाणी, हरि-सुखमनी ने किया सिड-कियारा के मेहमानों का मनोरंजन
जयपुर । बॉलीवुड अभिनेता कियारा-सिड की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। सोमवार को मेहंदी की रस्म बॉलीवुड हस्तियों, विशेष रूप से करण जौहर, जूही चावला, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की उपस्थिति में संपन्न हुई। मेहंदी समारोह के दौरान सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी।

समारोह की शुरूआत सूर्यगढ़ होटल लेकसाइड से हुई। मेहमानों को झील के किनारे सनसेट पैटियो गार्डन में बैठाया गया था। कियारा के हाथों में सबसे पहले मेहंदी लगाई गई और इसके बाद सिद्धार्थ की बारी आई।

बाद में दुल्हन की मां जेनेवीव, मौसी सुमिता और नानी वालेरी समेत दोनों परिवारों की महिलाओं ने भी हाथों में मेहंदी लगवाई। जब समारोह चल रहा था, डीजे गणेश ने मेहमानों को जमकर थिरकाया। सिद्धार्थ और कियारा दोनों के परिवारों ने भी इस अवसर पर खूब डांस किया।

जैसे ही शाम होने लगी डीजे गणेश ने संगीत की गति को बढ़ा दिया, और कियारा के रैपर भाई मिशाल आडवाणी, पंजाबी इलेक्ट्रॉनिक लोक कलाकारों हरि और सुखमनी मे मेहमानों का खूब मनोरंजन किया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement