Advertisement
धर्मेंद्र ने बॉबी और सनी के साथ मनाया जन्मदिन, हेमा मालिनी ने बताया-सपनों का राजकुमार
![धर्मेंद्र ने बॉबी और सनी के साथ मनाया जन्मदिन, हेमा मालिनी ने बताया-सपनों का राजकुमार](https://www.khaskhabar.com/s3-storage/khaskhabar/khaskhabarimages/img500/10-74-1733659033-688398-khaskhabar.jpg)
धर्मेंद्र के जन्मदिन पर उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें शुभकामना दी। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ दो तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, "जश्न मनाने का दिन! मेरे सपनों के राजकुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम कई साल पहले जब पहली बार मिले थे, तब से मैं आपका दिल वैसे ही थामे हूं, जैसे आपने मेरा दिल थामा था। भगवान आपको हमेशा स्वस्थ रखें और खुशियां दें।"
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया था। इसके बाद 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। धर्मेंद्र की यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी, जिससे उनके दो बेटे सनी और बॉबी देओल हैं। वरिष्ठ अभिनेता ने हेमा से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम दिलावर खान रख लिया। हेमा ने अपना नाम बदलकर आयशा बी. रख लिया था। हेमा-धर्मेंद्र की ईशा देओल और अहाना देओल दो बेटियां हैं।
धर्मेंद्र को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सनी देओल, बॉबी देओल ने भी सोशल मीडिया का सहारा लिया और तस्वीरों के साथ उन पर प्यार बरसाया। धर्मेंद्र को उनके पोते करण देओल ने भी इंस्टाग्राम के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी। वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की, इसके बाद शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में भी काम किया। -IANS
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
![](https://www.m.khaskhabar.com/images/ajax-loader.gif)