Dharmendra and Javed Akhtar liked Loveyaapa, Aamir Khans cameo-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 6:56 am
Location

धर्मेन्द्र और जावेद अख्तर को पसन्द आई लवयापा, आमिर खान का कैमियो

khaskhabar.com : गुरुवार, 06 फ़रवरी 2025 7:49 PM (IST)
धर्मेन्द्र और जावेद अख्तर को पसन्द आई लवयापा, आमिर खान का कैमियो
जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म 'लवयापा' के रिलीज में अब केवल एक रात का इंतजार बाकी है। 7 फरवरी यानी शुक्रवार को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग जारी है। स्क्रीनिंग में बॉलीवुड सितारों ने फिल्म देखी है और रिव्यू भी कर दिया है। जावेद अख्तर से लेकर धर्मेंद्र तक को फिल्म पसंद आई है। साथ ही डायरेक्टर अद्वित चौहान ने फिल्म में आमिर खान के कैमियो को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।


धर्मेंद्र और जावेद अख्तर को पसंद आई फिल्म

फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे। आमिर खान के बेटे जुनैद खान को हीरो बने देखने के लिए उनकी बहन आयरा खान अपने पति नुपुर के साथ पहुंची। इसके साथ ही आमिर खान ने भी अपने बेटे की फिल्म देखी और इसका लगातार प्रचार भी कर रहे हैं। अब बॉलीवुड सितारों ने इस फिल्म का सेलिब्रिटी रिव्यू कर दिया है।
बॉलीवुड के दिग्गज राइटर जावेद अख्तर को फिल्म पसंद आई है। जावेद अख्तर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि 'बहुत कमाल की बिल्कुल अलग पिक्चर है।' इसके साथ ही धर्मेंद्र ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, 'घर-घर की कहानी है ये। बहुत ही स्वाभाविक, कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि एक्टिंग कर रहे हैं।' इसके साथ ही शबाना आजमी ने भी फिल्म को अच्छा बताया।
आमिर खान करेंगे फिल्म में कैमियो?

बीते कुछ दिनों से ये बताया जा रहा था कि आमिर खान फिल्म में कैमियो करने वाले हैं। हालांकि इसको लेकर किसी ने भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी। जिसको लेकर इसे अफवाह मानने की संभावना भी बनी हुई थी। लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चौहान ने साफ कर दिया है। साथ ही फैन्स को खुशखबरी देते हुए बताया कि आमिर खान का कैमियो फिल्म में देखने को मिलेगा। हालांकि अद्वैत ने कहा कि आमिर खान को फिल्म में केवल 2 ही शॉट्स में लिया गया है, लेकिन जब वे स्क्रीन पर दिखेंगे तो आप उन्हें पहचान जाएंगे।

बहन की फिल्म पर खुश दिखीं जाह्नवी कपूर


बता दें कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 1-1 फिल्म में काम कर चुके हैं और दोनों ही जनता में कोई खास पहचान हासिल नहीं कर पाईं। अब जुनैद खान और खुशी कपूर एक साथ नजर आने वाले हैं। खुशी की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर पहले से ही बॉलीवुड हीरोइन बन गई हैं। अपनी बहन की फिल्म की स्क्रीनिंग पर जाह्नवी कपूर भी पहुंची थीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement