Dhak-Dhak Girl Madhuri Dixit shares beautiful pictures in black saree-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 1:30 pm
Location
Advertisement

काली साड़ी में 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने शेयर की 'सुंदर' तस्वीरें

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 नवम्बर 2024 7:25 PM (IST)
काली साड़ी में 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने शेयर की 'सुंदर' तस्वीरें
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात करें तो माधुरी दीक्षित का नाम टॉप पर आता है। ‘भुल भूलैया 3’ की ‘मंजुलिका’ ने काली साड़ी में अपनी बेहद सुंदर तस्वीरें शेयर की हैं।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर ‘धक धक गर्ल’ ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया। ‘देवदास’ की ‘चंद्रमुखी’ ने लिखा “मजबूत, सुंदर और अजेय।” अभिनेत्री की खूबसूरती उनकी मुस्कुराहट से और भी बढ़ गई। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और तारीफ में एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा “हमेशा के लिए शालीनता और सुंदरता की रानी! आपकी मुस्कान हर पल को रोशन करती है, माधुरी जी आप वाकई जादुई हैं।” एक अन्य ने लिखा “फेवरेट अभिनेत्री” वहीं, दूसरे ने लिखा “आपका क्लासिक लुक।”

माधुरी दीक्षित का इंस्टाग्राम उनकी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरों से भरी पड़ी है। अभिनेत्री वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर लुक में कमाल लगती हैं और एवरग्रीन अभिनेत्री के हर लुक को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। काली साड़ी के साथ अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए माधुरी ने गोल्डन ज्वेलरी का सहारा लिया।

बता दें कि हाल ही में अभिनेता अनिल कपूर ने ‘तेजाब’ के 36 साल पूरे होने का जश्न सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर मनाया है। अभिनेता ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ लोग 'एक दो तीन चार’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "तेजाब के 36 साल पूरे होने का जश्न, फि‍ल्म, यादगार संगीत और प्रतिष्ठित किरदार महेश देशमुख उर्फ ​​मुन्ना आज भी लाखों लोगों के दिलों में जिंदा हैं।

लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के संगीत, जावेद अख्तर के बोल और अनुपम खेर के साथ माधुरी दीक्षित नेने के लाजवाब अभिनय के साथ एन. चंद्रा की इस रचना ने एक युग को परिभाषित किया है।'' एन. चंद्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में थे। रोमांटिक एक्शन ड्रामा ने माधुरी दीक्षित को 10 फ्लॉप फिल्मों के बाद सुपरस्टार बना दिया। यह फिल्म अभिनेत्री का पहला बड़ा ब्रेक था और इसने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया।

11 नवंबर, 1988 को रिलीज हुई 'तेजाब' बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट रही और साल की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। इस बीच माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह दीपावली के मौके पर एक नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आई थीं। अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म में माधुरी के साथ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, संजय मिश्रा, रामपाल यादव, तृप्ति डिमरी अहम रोल में हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement