Chakachak girl Sara Ali Khan gave a new mantra to be cool!-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 2:06 am
Location
Advertisement

‘चकाचक' गर्ल सारा अली खान ने दिया 'कूल' होने का नया मंत्रा !

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 11:38 AM (IST)
‘चकाचक' गर्ल सारा अली खान ने दिया 'कूल' होने का नया मंत्रा !
मुंबई । पटौदी खानदान की लाडली और बॉलीवुड की ‘चकाचक’ अभिनेत्री सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक रील शेयर किया है, जिसमें वह फैंस को बताती नजर आ रही हैं कि कूल कैसे बन सकते हैं।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अभिनेत्री ने एक रील शेयर की, जिसमें वह अपनी टीम की एक सदस्य के साथ शीशे के सामने नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके हाथ में खीरा है और पास में बर्फ भी रखा है। 'केदारनाथ' अभिनेत्री खीरे को हाथ में लेकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं।

पोस्ट को शेयर कर सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, “खीरे की तरह ठंडे हो जाओ और बर्फ को आंख के नीचे लगाओ।”

रील में सैफ अली खान की बेटी बेहद फ्रेश नजर आ रही हैं। सारा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और पर्सनल हो या प्रोफेशनल, अक्सर फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं। इससे पहले सारा ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट से तस्वीरें शेयर की।

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज सेक्शन में अपने नाइट शूट की एक तस्वीर शेयर की। इसमें अर्धचंद्र की तस्वीर भी दिख रही थी। सारा ने बताया कि किस्मत से चंदू जी (चांद) का दीदार हुआ है। फोटो शेयर कर सारा ने लिखा “आज सेट पर नया मेहमान आया चंदू जी, बहुत समय बाद किस्मत ने कराया दीदार।“

इससे पहले अभिनेत्री ने शूटिंग सेट से 'सूरज' की एक तस्वीर शेयर की थी। इस बीच सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी उनकी झोली में फिल्म निर्माता अमर कौशिक की अनटाइटल्ड जासूसी कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में उनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग मनाली, हिमाचल प्रदेश में चल रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement