Brides brother will perform special at Siddharth-Kiaras wedding-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 26, 2023 6:07 pm
Location
Advertisement

सिद्धार्थ-कियारा की शादी में दुल्हन के भाई करेंगे स्पेशल परफॉर्मेंस

khaskhabar.com : सोमवार, 06 फ़रवरी 2023 5:36 PM (IST)
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में दुल्हन के भाई करेंगे स्पेशल परफॉर्मेंस
#KiaraSidharthwedding जयपुर। 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होने वाली शादी के मौके पर कियारा के भाई मिशाल अपनी बहन और जीजा के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे।

इस मौके के लिए मिशाल ने खास गाना तैयार किया है। वह पेशे से रैपर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं। मिशाल ने अपना पहला ट्रैक 'नो माई नेम' नवंबर 2022 में रिलीज किया था।

इस इवेंट में शाहिद कपूर और करण जौहर की परफॉर्मेंस भी होगी। दोनों के 'देवदास' के गाने 'डोला रे डोला' पर डांस करने की संभावना है, क्योंकि इस बात का जिक्र दोनों ने 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में किया था।

फिल्म 'कबीर सिंह' में कियारा और शाहिद को काफी पसंद किया गया था।

शाहिद रविवार को पत्नी मीरा राजपूत के साथ शादी में शामिल होने पहुंचे। करण ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से सिद्धार्थ को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement