Bollywood actress Ananya Pandey created a stir in the fashion event, see pictures-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 6:14 am
Location
Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फैशन इवेंट में मचाया तहलका,देखे तस्वीरें

khaskhabar.com : बुधवार, 02 अक्टूबर 2024 11:12 AM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फैशन इवेंट में मचाया तहलका,देखे तस्वीरें
मुंबई । हाल ही में वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों पेरिस में हैं और वहां एक फैशन इवेंट में धूम मचा रही हैं।


मंगलवार को अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पेरिस की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। उन्हें यहां फैशन लेबल चैनल ने फैशन इवेंट के लिए इनवाइट किया था, जहां उन्होंने इस साल की शुरुआत में हुए क्रूज शो के लुक 9 को पहना था।

इस इवेंट के दौरान उन्होंने कई अलग-अलग आउटफिट में अपना जलवा बिखेरा। इस तरह के एक खास इवेंट में उनकी मौजूदगी ना केवल सिनेमा में बल्कि फैशन की दुनिया में भी उनके बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है।

'कॉल मी बे' की हालिया सफलता के बाद एक्ट्रेस अनन्या लगातार सुर्खियों में है और वह अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं। उनके अनोखे और स्टाइलिश 'बेला बे चौधरी' के किरदार ने ना केवल भारत में दिल जीता है, बल्कि विदेशों में भी काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

जनरेशन जेड के लिए वो एक फेमस चेहरा हैं और युवा दर्शकों से जुड़ने की चाह रखने वाले ब्रांडों के लिए वह एक जाना-माना नाम बन गई हैं। अनन्या लग्जरी लेवल से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े 15 से अधिक बड़े ब्रांड्स का एड करती हैं। चाहे ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, अनन्या तेजी से अपनी पीढ़ी के लिए एक इंटरनेशनल आइकन बन रही हैं।

इस बीच, एक्ट्रेस अगली बार फिल्म 'सीटीआरएल' में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन ‘लुटेरा’ फेम विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है।

फिल्म में वह एक इन्फ्लुएंसर की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा, उनकी ‘शंकरा’ भी पाइपलाइन में है, जिसमें वह बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/8
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement