Big B visited Siddhivinayak and Babulnath God, said - may peace and love remain-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:59 pm
Location
Advertisement

'बिग बी' ने सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ भगवान के किए दर्शन, बोले-शांति और प्रेम बना रहे

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 नवम्बर 2024 1:37 PM (IST)
'बिग बी' ने सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ भगवान के किए दर्शन, बोले-शांति और प्रेम बना रहे
मुंबई । बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपना पूरा दिन मुंबई के सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ मंदिर में आशीर्वाद लेने में बिताया।


उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'धार्मिक दिव्यता, प्रार्थना और सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद पाने से भरा दिन... सिद्धिविनायक के मंदिरों के दर्शन... बाबुलनाथ और उसके बाद अपनेपन की असीम भावना... विश्वास... हमेशा शांति और प्रेम बना रहे।'

'सिद्धिविनायक मंदिर' का निर्माण मूल रूप से लक्ष्मण विथु और देउबाई पाटिल ने नवंबर 1801 में करवाया था। यह मंदिर गणेश को समर्पित है। इसमें सिद्धि विनायक के मंदिर के साथ एक छोटा मंडप है।

भगवान शिव को समर्पित बाबुलनाथ मंदिर महाराष्ट्र के गिरगांव चौपाटी इलाके के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। श्रद्धालु मंदिर तक चढ़ते हैं और शिवलिंग के दर्शन करते हैं और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

4 नवंबर को, बिग बी ने दीपावली पर खान पान को लेकर भी विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि 'उपभोग से परहेज, जिसे जानबूझकर टाला जा रहा था, अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण टूट गया।'

बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'एक और रविवार बीत गया... और खान पान को लेकर जो परहेज मैं कर रहा था, उसे जानबूझकर टाल रहा था, वह अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण टूट गया... विश्वास यह था कि शायद मनोवैज्ञानिक रूप से मैं सही कर रहा था, लेकिन विशेषज्ञों से जांच करने पर पता चला कि इसका मेरे अनुमान से कोई लेना-देना नहीं था।'

उन्होंने कहा, 'एक राहत की बात है... कई बार जो हम सोचते हैं या मानते हैं कि वह हमारे लिए फायदेमंद है, मेडिकल रूप से नकारात्मक हो जाता है... और पूरी दुनिया अचानक बहुत बेहतर महसूस करती है... शरीर के लिए क्या अच्छा है या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले परामर्श करना सबसे अच्छा है... दवा और डॉक्टर्स के पास ज्ञान है... हम उसका पालन करते हैं... और अमल करते हैं और, हां... वे सही थे और हम गलत थे।'

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement