Bhootnath is ready to come back, Shahrukh will work with Amitabh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 2:45 am
Location
Advertisement

वापस आने की तैयारी में भूतनाथ, अमिताभ के साथ रंग जमाएंगे शाहरुख

khaskhabar.com : शनिवार, 09 नवम्बर 2024 8:52 PM (IST)
वापस आने की तैयारी में भूतनाथ, अमिताभ के साथ रंग जमाएंगे शाहरुख
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (82) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वे आज भी लगातार फिल्मों में नजर आते हैं। अमिताभ की पिछली फिल्म साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत के साथ ‘वेट्टैयन’ थी। इससे पहले वे प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर ब्लॉकबस्टर मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ में कमाल की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीतने में सफल रहे थे। इस बीच खबर आ रही है कि ‘भूतनाथ’ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट पर काम चल रहा है। फिल्म की स्क्रिप्टिंग जारी है। हालांकि फिल्म की कास्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।



इसके पिछले दोनों पार्ट में अमिताभ बच्चन थे। साल 2008 में आई ‘भूतनाथ’ में अमिताभ भूत बने थे। इसमें शाहरुख खान और जूही चावला भी थे। साल 2014 में ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ रिलीज हुई और इसमें भी अमिताभ ही लीड एक्टर थे। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर भूषण कुमार और बीआर फिल्म्स ‘भूतनाथ’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं जिसका टाइटल ‘भूतनाथ 3’ होगा। शूटिंग साल 2025 में शुरू होगी और रिलीज डेट का ऐलान अगले साल ही होगा।


माना जा रहा है कि इसमें एक बार फिर अमिताभ-शाहरुख की जोड़ी साथ दिख सकती है। मेकर्स इस बार दोनों को अहम भूमिका दे सकते हैं। हालांकि यह स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है और उसी आधार पर तय किया जाएगा। बता दें पिछली दोनों फिल्में हॉरर कॉमेडी थी। ‘भूतनाथ’ को विवेक शर्मा और ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था। भूतनाथ रिटर्न्स ने 153 करोड़ रुपए की कमाई की थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement