Advertisement
वापस आने की तैयारी में भूतनाथ, अमिताभ के साथ रंग जमाएंगे शाहरुख
इसके पिछले दोनों पार्ट में अमिताभ बच्चन थे। साल 2008 में आई ‘भूतनाथ’ में अमिताभ भूत बने थे। इसमें शाहरुख खान और जूही चावला भी थे। साल 2014 में ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ रिलीज हुई और इसमें भी अमिताभ ही लीड एक्टर थे। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर भूषण कुमार और बीआर फिल्म्स ‘भूतनाथ’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं जिसका टाइटल ‘भूतनाथ 3’ होगा। शूटिंग साल 2025 में शुरू होगी और रिलीज डेट का ऐलान अगले साल ही होगा।
माना जा रहा है कि इसमें एक बार फिर अमिताभ-शाहरुख की जोड़ी साथ दिख सकती है। मेकर्स इस बार दोनों को अहम भूमिका दे सकते हैं। हालांकि यह स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है और उसी आधार पर तय किया जाएगा। बता दें पिछली दोनों फिल्में हॉरर कॉमेडी थी। ‘भूतनाथ’ को विवेक शर्मा और ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था। भूतनाथ रिटर्न्स ने 153 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement