Advertisement
'भूल भुलैया' के 18 साल पूरे, टी-सीरीज ने ताजा की यादें

'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा और अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में थे। वहीं, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी, असरानी और विक्रम गोखले जैसे सितारों ने सहायक भूमिकाएं निभाईं। फिल्म का संगीत प्रीतम और रंजीत बारोट ने तैयार किया था, जबकि गीत समीर और सईद कादरी ने लिखे थे। भूषण कुमार और किशन कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म ने हॉरर और कॉमेडी के अनूठे मिश्रण से दर्शकों को खूब हंसाया और डराया था।
'भूल भुलैया' की कहानी, इसके किरदार और गाने आज भी लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। मंजुलिका का किरदार और 'हरे रामा हरे कृष्णा' गाना आज भी फैंस के दिलों में बसते हैं।
यह फिल्म 1993 की मलयालम ब्लॉकबस्टर 'मणिचित्रथाझु' की रीमेक थी। इस फिल्म का जादू इतना जबरदस्त था कि इसे तीन भाषाओं में भी रीमेक किया गया था। कन्नड़ में 'अप्थमित्र' (2004), तमिल में 'चंद्रमुखी' (2005), और बंगाली में 'राजमोहोल' (2005) बनीं और सभी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।
'भूल भुलैया' की सफलता के बाद इसके दो सीक्वल भी बने। 2022 में अनीज बज्मी के निर्देशन में 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुई थी, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में थे। 2024 में 'भूल भुलैया 3' आई, जिसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने अभिनय किया था।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features


