Bholaa behind Dasara at box office collection, Dasara cost out on the 3rd day-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 11:33 am
Location
Advertisement

भोला का दसरा ने निकाला दम, बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, 3रे दिन लागत बाहर

khaskhabar.com : शुक्रवार, 31 मार्च 2023 3:59 PM (IST)
भोला का दसरा ने निकाला दम, बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, 3रे दिन लागत बाहर
दक्षिण भारत के नेचुरल स्टार नानी और कीर्थि सुरेश की गुरुवार 30 मार्च को प्रदर्शित हुई फिल्म दसरा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग ली है। फिल्म की कमाई के आंकड़े वजनदार हैं। दसरा के सामने प्रदर्शित हुई अजय देवगन की फिल्म भोला बॉक्स ऑफिस पर मात खा गई है। साउथ फिल्म स्टार नानी और कीर्थि सुरेश की फिल्म दसरा ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई हासिल की है। फिल्म ने पहले दिन ही दुनिया भर के सिनेमाघरों से करीब 38 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जिसके साथ ही ये फिल्म साल 2023 की पहली टॉप ओपनर साउथ फिल्म बन गई है।

फिल्म की कमाई के बारे में ताजा जानकारी देते हुए ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने बताया कि इस फिल्म ने पहले दिन ही धांसू कमाई करते हुए सिनेमाघरों से करीब 38 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इतना ही नहीं, दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म ने तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए अपने खाते में 24.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही नानी की फिल्म दसरा की कुल कमाई का आंकड़ा 38 करोड़ रुपये पार हो चुका है। नेचुरल स्टार नानी की इस फिल्म को हिट का स्टेटस हासिल करने के लिए थियेटर्स से अब करीब 28 करोड़ और हासिल करने होंगे। जो जल्दी ही हासिल करना संभव होगा।

भोला से आगे निकल गई दसरा
हैरानी की बात यह है कि नानी की फिल्म दसरा के साथ हिन्दी सिनेमा के ख्यातनाम अभिनेता अजय देवगन की फिल्म भोला सिल्वर स्क्रीन पहुंची। भोला ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 12 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की, जबकि इससे दोगुनी से भी ज्यादा कमाई नानी की फिल्म दसरा ने सिर्फ तेलुगु बॉक्स ऑफिस से ही करने में सफलता प्राप्त कर ली है। दसरा ने अपने हिन्दी वर्जन से सिर्फ 35 लाख का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। दसरा के हिन्दी में कम कारोबार करने का कारण उसका सीमित सिनेमाघरों व स्क्रीन्स पर प्रदर्शित होना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement