Asur-2 became a victim of online piracy, 3 episodes on Jio Cinemas, full series on sites-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 8, 2024 4:52 am
Location
Advertisement

ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हुई असुर-2, जियो सिनेमाज पर 3 एपिसोड, साइट्स पर पूरी सीरीज

khaskhabar.com : शनिवार, 03 जून 2023 1:02 PM (IST)
काफी लम्बे अन्तराल के बाद अरशद वारसी और अनुप्रिया गोयनका की सीरीज असुर का अगला भाग असुर-2 दर्शकों के सामने हाल ही में आया। सीरीज को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया और पसन्द किया। इस सीरीज के जियो सिनेमाज पर 3 एपिसोड देखने के लिए उपलब्ध है, मगर अफसोस इस सीरीज को फिल्म को तरह विभिन्न साइट्स पर ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। पूरी की पूरी सीरीज टोरेंट्स साइट्स पर लीक हो चुकी है।


जियो सिनेमाज पर तीन एपिसोड आने के बाद इसका हर सप्ताह एक एपिसोड रिलीज करने की योजना थी, मगर पायरेसी के बाद निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। मनोरंजन उद्योग पायरेसी एक प्रमुख मुद्दा है और कई बार निर्माताओं को इसका नुकसान उठाना पड़ा है।


असुर-2 से पहले भी कई सीरीज और फिल्में पायरेसी का शिकार हुई हैं। ज्यादातर प्रदर्शन के बाद लीक होती हैं लेकिन असुर-2 के साथ जो हुआ वह आश्चर्यचकित करने वाला है, क्योंकि निर्माताओं ने अभी सारे एपिसोड जारी नहीं किए थे मगर फिर भी पूरी सीरीज ऑनलाइन फ्री में देखने और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement