Anupam Kher celebrates Yoga Day in New York, says Its a matter of pride to represent India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 6:13 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क में मनाया योग दिवस, कहा- 'भारत का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात'

khaskhabar.com: शनिवार, 21 जून 2025 10:30 AM (IST)
अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क में मनाया योग दिवस, कहा- 'भारत का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात'
मुंबई । बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर, जो वर्तमान में न्यूयॉर्क में हैं, ने बिग एपल के टाइम्स स्क्वायर में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने इस अवसर को भारतीय संस्कृति और योग की महत्ता को वैश्विक स्तर पर फैलाने का एक शानदार मौका बताया।

अनुपम ने इंस्टाग्राम पर शनिवार सुबह टाइम्स स्क्वायर में मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं।
एक वीडियो में अनुपम खेर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं: "नमस्ते, इस दुनिया की सबसे प्रसिद्ध जगह पर योग करते देखना बहुत अच्छा लगता है। मैं बचपन से अपने दादा जी को योग करते हुए देखता आया हूं। योग सिर्फ हमारे शरीर के लिए अच्छा नहीं है, बल्कि हमारे मन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। यह एक शानदार पहल थी।"
दूसरी तस्वीरों और वीडियो में अनुपम खेर को टाइम्स स्क्वायर में लोगों के साथ योग करते हुए देखा जा सकता है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, "टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में योग: मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात थी कि मैं भारत की तरफ से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस प्रसिद्ध जगह पर मौजूद रहा। धन्यवाद मुझे इस खास आयोजन में बुलाने के लिए। इस शानदार माहौल में योग करना अद्भुत एहसास था। जय हिंद।"
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक खास दिन है, जो हर साल 21 जून को दुनियाभर में मनाया जाता है। यह दिन योग की महत्ता को पहचानने के लिए है। योग दिवस मनाने का अधिवेशन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र में दिया था, जिसे मंजूरी दी गई।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर इन दिनों फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इस फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म में शुभांगी दत्त, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टक्कर और नासिर अहम किरदार में हैं।
'तन्वी द ग्रेट' फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement