Another song of both of them named Rangla has been released, this film is crazy among the audience-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 8:49 pm
Location
Advertisement

दोनों का एक और गाना रांगला हुआ रिलीज, दर्शकों में इस फिल्म का क्रेज

khaskhabar.com : शनिवार, 23 सितम्बर 2023 8:19 PM (IST)
सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। वैसे भी स्टार किड्स पर दर्शक विशेष प्यार लुटाते हैं क्योंकि वे उनसे इमोशनली कनेक्टेड होते हैं। ऐसे में देखना है कि राजवीर-पलोमा की फिल्म को सिनेमाघरों में कैसा रिस्पोंस मिलता है। बहरहाल शनिवार (23 सितंबर) को फिल्म का एक और गाना ‘रांगला’ रिलीज कर दिया गया है।


इसे प्रतिभा सिंह बघेल और शंकर महादेवन ने अपनी आवाजों से सजाया है। इसका संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है और बोल इरशाद कामिल के हैं। इससे पहले सामने आए फिल्म के दो गाने टाइटल ट्रैक और 'अग्ग लगदी' को भी सोशल मीडिया पर शानदार कमेंट्स मिले थे। राजवीर ने इस सोंग के बारे में कहा कि यह एक ऐसा गाना है जिसमें आप खो जाते हैं। यह वास्तव में ‘दोनों’ की आत्मा है।


यह आखिरी गाना था जिसे हमने शूट किया था और यह फिल्म में हमारी यात्रा का बेहद सुंदर अंजाम था। पलोमा ने कहा कि रांगला फिल्म की जान है! लीरिक्स, आवाज, धुन सभी में आपके दिलों को छू लेने की ताकत है। इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या है। अवनीश की भी यह डेब्यू फिल्म है। फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement