Anil Kapoor wishes Harsh on his birthday, says- It is a great joy to see my son becoming a determined person-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 2:18 am
Location
Advertisement

अनिल कपूर ने दी हर्ष जन्मदिन की बधाई, कहा- बेटे को दृढ़ निश्चयी व्यक्ति बनते देख होती है बहुत खुशी

khaskhabar.com : शनिवार, 09 नवम्बर 2024 11:31 AM (IST)
अनिल कपूर ने दी हर्ष जन्मदिन की बधाई, कहा- बेटे को दृढ़ निश्चयी व्यक्ति बनते देख होती है बहुत खुशी
मुंबई । बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने बताया कि उनके लिए सबसे बड़ी खुशी अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर को आज एक भावुक और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति के रूप में विकसित होते हुए देखना है।


अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे को उसके 34वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी। अनिल ने बर्थडे बॉय की फोटो भी पोस्ट की और उसे रोमांच, विकास और पागलपन से भरे एक और साल की शुभकामनाएं दी।

पोस्ट को शेयर करते हुए, मिस्टर इंडिया के एक्टर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, हर्ष! तुम्हें आज जिस जुनूनी और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखना मेरी सबसे बड़ी खुशियों में से एक है। तुम्हारी ताकत, लचीलापन और जिस तरह से तुम निडर होकर अपने सपनों का पीछा करते हो, वह मुझे कभी-कभी डरा देता है और फिर जब तुम मुझे गलत साबित करते हो तो मुझे गर्व होता है...अपना रास्ता खुद बनाते रहो, चाहे वह कहीं भी ले जाए-तुमने हम सभी को पहले ही दिखा दिया है कि अपने दिल की बात सच में सुनना क्या होता है। रोमांच, विकास और पागलपन से भरे एक और साल की शुभकामनाएं।'

जहां पहली तीन फोटो में हर्षवर्धन कैमरे के सामने खुलकर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं आखिरी तस्वीर में पिता-पुत्र की जोड़ी काले रंग के आउटफिट में दिखाई दे रही है।

हर्ष ने 2016 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'मिर्जिया' में सैयामी खेर के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। फिल्म में हर्ष की एक्टिंग की तारीफ तो हुई, लेकिन फिल्म को आलोचकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर भी सफल नहीं रही।

इसके बाद उन्होंने 'भावेश जोशी सुपरहीरो' और 'थार' जैसी एक्शन फिल्मों में काम किया। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत से पहले, हर्षवर्धन ने अनुराग कश्यप की 2015 की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के लिए सहायक निर्देशक के रूप में कैमरे के पीछे काम किया।

2020 में, हर्ष ने नेटफ्लिक्स फिल्म 'एके बनाम एके' में विक्रमादित्य के साथ फिर से काम किया, जिसमें उन्होंने खुद का एक काल्पनिक वर्जन निभाया और अपने पिता और बहन सोनम कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की।

वह वर्तमान में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की बायोपिक पर काम कर रहे हैं, जिसमें वह न केवल एक्टिंग करेंगे, बल्कि निर्माता के रूप में भी काम करेंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement