अनिल कपूर का शादी की 41वीं सालगिरह पर सुनीता को प्यार भरा पैगाम, 'हर दिन तुम्हारे लिए शुक्रगुजार'

अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटो शेयर किए, जिसमें वह अपनी पत्नी सुनीता के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ''हमारी शादी को 41 साल हो गए हैं और हम साथ में 52 साल से हैं, और एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं तुम्हारे लिए शुक्रगुजार महसूस न करूं। शुरू से ही तुम सिर्फ मेरी पत्नी नहीं रहीं, तुम मेरा सहारा रहीं, हमेशा मेरे साथ रहीं, और जीवन के हर अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ खड़ी रहीं।''
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ''तुम मेरी मां के लिए उस तरह से हमेशा मौजूद रहीं, जैसा मैं कभी नहीं हो सका, तुमने उनका ध्यान रखा, उनके साथ खड़ी रहीं, और उन्हें अपनी मां की तरह प्यार किया। खासकर तब, जब मैं अपने काम में बिजी रहता था और ज्यादातर समय घर से बाहर रहता था। मैं नहीं जानता कि तुम्हारे बिना मैं ये सब कैसे कर पाता।' 'काश आज मां हमारे साथ होती और हमें हमारी 41वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं देतीं… लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जहां कहीं भी वे हैं, हमें देखकर बहुत गर्व महसूस कर रही होंगी, हमारे रिश्ते पर और उस जीवन पर जो हमने मिलकर बनाया है।''
अनिल कपूर ने आगे लिखा, ''तुम्हारा धन्यवाद कि तुम मेरी दोस्त, मेरी पत्नी, मेरी हमसफर... मेरा सब कुछ बनी रहीं। अब तक की हमारी जो भी यात्रा रही है, उस पर खुशी है और आगे आने वाले सारे खूबसूरत सालों का भी इंतजार है। मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करता हूं, सोनू, शादी की सालगिरह मुबारक हो, माई लव।'' इस कैप्शन में उन्होंने हार्ट इमोजी का भी इस्तेमाल किया।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
