Angad Bedi wife Neha Dhupia gave him advice on his birthday-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 5:29 am
Location

अंगद बेदी को जन्मदिन पर पत्नी नेहा धूपिया ने दे डाली 'नसीहत'

khaskhabar.com : गुरुवार, 06 फ़रवरी 2025 3:18 PM (IST)
अंगद बेदी को जन्मदिन पर पत्नी नेहा धूपिया ने दे डाली 'नसीहत'
मुंबई। अभिनेता अंगद बेदी का आज 42वां जन्मदिन है। अभिनेता के जन्मदिन को और भी खास बनाने में उनकी पत्नी और अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कोई कसर नहीं छोड़ी। अभिनेत्री ने अंगद से कहा कि वह वादा करती हैं कि हमेशा उनका साथ देंगी। इसके साथ ही नेहा ने अंगद को सरल अंदाज में फोन से दूर रहने की नसीहत भी दे दी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेत्री ने खुद को अंगद के लिए एक बेहतर श्रोता बनने का वादा किया। नेहा ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक माई लव, तुम्हारे लिए तोहफे के रूप में मैं एक बेहतर श्रोता बनने का वादा करती हूं। मैं हर जगह समय पर आपके साथ रहूंगी।” अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे बताया कि अंगद की फिल्मों को लेकर पसंद उनकी तुलना में बेहतर है और इस बात को वह स्वीकार करती हैं।
नेहा ने लिखा, “मैं उन चीजों की कम चिंता करूंगी जो कभी नहीं हो सकती हैं। मैं शायद कभी कम बात करूं और तुम्हें ज्यादा बात करने दूं। मैं तुम्हें विश्वास दिलाती हूं कि फिल्मों की तुम्हारी पसंद (जो फिल्में हम देखते हैं) मेरी तुलना में बेहतर है। तुम खूब क्रिकेट देखो, खेलो, धीरे खाओ, तेज दौड़ो। कम से कम आज तो फोन कम चलाओ। मैं तुम्हारे होने का हर दिन जश्न मनाती हूं। हैप्पी बर्थडे माई लव।”
अंगद बेदी ने साल 2018 में अभिनेत्री नेहा धूपिया से दिल्ली में शादी की थी। अंगद-नेहा दो बच्चों के माता-पिता हैं। बता दें, अंगद बेदी भारतीय क्रिकेट कप्तान रहे दिवंगत बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं। अंगद बेदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। अंगद भले ही मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्मों में नजर न आए हों, लेकिन उन्होंने 'डियर जिंदगी', 'सूरमा', 'गुंजन सक्सेना', 'टाइगर जिंदा है', 'घूमर' जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। -IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement