भावना पांडेय के जन्मदिन पर अनन्या और चंकी का स्पेशल पोस्ट

अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर बचपन की थ्रोबैक वीडियो शेयर की, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे मम्मा, अपना सारा मस्ती भरा अंदाज मुझे पास करने के लिए धन्यवाद।” दूसरी स्टोरी में उन्होंने अपनी मां के साथ बचपन की फोटो का एक कोलाज बनाकर शेयर किया, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
वहीं चंकी पांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर अपनी और अपनी पत्नी की फोटो शेयर करते लिखा, "दुनिया की सबसे खूबसूरत शख्स, भावना पांडेय को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
चंकी पांडेय इन दिनों अपनी पत्नी भावना और उनकी सहेली महीप कपूर और संजय कपूर के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने थाईलैंड में छुट्टियों का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें चारों मिलकर टुकटुक की सवारी का आनंद लेते हुए दिखे।
बता दें कि टुकटुक थाईलैंड का ऑटो जैसा दिखने वाला स्थानीय वाहन है। इस वीडियो को शेयर करते हुए चंकी ने कैप्शन में लिखा, 'चिवा सोम हुआ हिन (रिजॉर्ट) से एक गाता हुआ टुकटुक।"
अगर बात करें पिता-बेटी के वर्क फ्रंट की तो अनन्या कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं, वहीं निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत किया जा रहा है। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
वहीं, चंकी को हाल ही में फिल्म 'हाउसफुल 5' में देखा गया। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, डिनो मोरिया, जैकलीन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रणजीत, सौंदर्या शर्मा जैसी बड़ी स्टारकास्ट है। तरुण मनसुखानी की निर्देशित यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
