Amitabh Bachchan trolls fan for advising Abhishek to speak Hindi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 26, 2025 6:23 am
Location
Advertisement

प्रशंसक को महंगी पड़ी अभिषेक को हिन्दी बोलने की सलाह, अमिताभ बच्चन ने किया ट्रोल

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024 6:53 PM (IST)
प्रशंसक को महंगी पड़ी अभिषेक को हिन्दी बोलने की सलाह, अमिताभ बच्चन ने किया ट्रोल
अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक की तारीफ में कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। बीते कुछ वक्त से वह उनकी फिल्म आई वॉन्ट टु टॉक से जुड़े पोस्ट कर रहे हैं। बिग बी ने अभिषेक बच्चन का एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें अभिषेक अंग्रेजी में बात कर रहे थे। अमिताभ बच्चन के एक फॉलोअर ने इस पर कमेंट किया था कि अभिषेक को बोलें कि हिंदी में बात किया करें। इस कमेंट पर अमिताभ बच्चन का जवाब वायरल हो रहा है।


अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर एक यूजर ने अभिषेक को सीख देने की कोशिश की तो बिग बी ने उलटा उसे ही सुना दिया। दरअसल अमिताभ बच्चन ने अभिषेक के एक पॉडकास्ट की क्लिप शेयर की थी। इसमें वह इंग्लिश में बातचीत कर रहे थे। इस पर एक यूजर ने लिखा है, सरजी हिंदी में बोलने को कहो जूनियर बच्चन जी को। इंग्लिश में हमारी समझ में बरोबर नहीं आती है सरजी।

इस पर अमिताभ बच्चन का जवाब है, वाह! क्या दृष्टिकोण है आपका! अद्भुत! बोलने को कहते हो हिंदी में और लिखते हो अंग्रेजी अक्षरों में!

इस पर फॉलोअर ने जवाब दिया है, सरजी मेरा मतलब आपकी भूल निकालना नहीं था। पर अभिषेकजी के इतने अच्छे शब्द हैं जिसको आपने इतना पसंद किया वो समझना था। वैसे मेरी टाइपिंग अच्छी नहीं है। सरजी माफी चाहता हूं। आप मेरे मनपसंद और हृदय से जुड़े हुए हीरो हैं। धन्यवाद बच्चनजी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement