Ali Fazal released statement on not joining Fukrey 3-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 1:37 pm
Location
Advertisement

'फुकरे 3' में शामिल ना होने पर अली फजल ने जारी किया बयान

khaskhabar.com : शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 3:57 PM (IST)
'फुकरे 3' में शामिल ना होने पर अली फजल ने जारी किया बयान
मुंबई | अभिनेता अली फजल 'फुकरे 3' के तीसरे पार्ट में जफर के रूप में वापसी नहीं करेंगे। दूसरे कामों में व्यस्त होने की वजह से वह समय नहीं निकाल पा रहे हैं। 'फुकरे 3' की रिलीज की तारीख की घोषणा के बीच, पोस्टर ने हलचल पैदा कर दी क्योंकि इसमें चौथे 'फुकरा' अली फजल नहीं थे। उन्होंने अब बयान जारी कर कहा है कि वह तीसरी किस्त का हिस्सा नहीं बनेंगे।

अली ने एक बयान में कहा, "तो जफर आएगा या नहीं? सब यही पूछ रहे हैं बार बार। सॉरी साथियों, इस बार नहीं।"

उन्होंने आगे कहा, "जफर भाई को कभी गुड्डू भइया भी बनना पड़ता है। और दो ब्रह्मांड ओवरलैप हो जाते हैं कभी कभी।"

अली ने कहा, "एक फुकरा हमेशा एक फुकरा होता है, इसलिए मैं आसपास हूं। लेकिन मैं फुकरा, भोली और पंडित जी की तीसरी फिल्म के लिए स्क्रीन पर नहीं आऊंगा! मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था लेकिन समय और शेड्यूल ने मुझे इसकी अनुमति नहीं दी।"

आगे अभिनेता ने कहा, "मैं भविष्य में किसी मोड़ पर वापस आऊंगा, शायद आपकी अपेक्षा से पहले। जफर आप लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक छोटे से चक्कर के बाद वापस आ जाएगा!"

अभिनेता वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा की कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' की तीसरी किस्त 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

'फुकरे 3', जिसमें पंकज त्रिपाठी भी हैं, मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement