After getting engaged to Lavanya Tripathi, Varun Tej said, I have found my love-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 12:29 pm
Location
Advertisement

लावण्या त्रिपाठी से सगाई के बाद वरुण तेज ने कहा, 'मेरा लव मिल गया'

khaskhabar.com : शनिवार, 10 जून 2023 4:08 PM (IST)
लावण्या त्रिपाठी से सगाई के बाद वरुण तेज ने कहा, 'मेरा लव मिल गया'
मुंबई। एक्टर वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर प्यार भरी तस्वीरों के साथ अपनी सगाई की पुष्टि की है। वरुण और लावण्या ने अपने रिश्ते को छुपाए रखा और सगाई कर फैंस को सरप्राइज दिया। इस कपल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की।

शुक्रवार 9 जून को वरुण के हैदराबाद वाले घर पर एक प्राइवेट सेरेमनी हुई।

वरुण और लावण्या ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें शेयर की। वरुण ने कैप्शन में लिखा है, मेरा लव मिल गया!

वहीं, लावण्या ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे मेरे सबकुछ मिल गया।' साथ ही एक रेड हार्ट भी लगाया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, वरुण परवीन सत्तारू की आने वाली स्पाई थ्रिलर गंदीवाधारी अर्जुन में नजर आएंगे। वह वीटी13 के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement