Adipurush, which has earned 432 crores, will be beneficial from June 16-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 24, 2023 3:01 pm
Location
Advertisement

432 करोड़ की कमाई कर चुकी आदिपुरुष, 16 जून से होगी लाभान्वित

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 जून 2023 9:56 PM (IST)
432 करोड़ की कमाई कर चुकी
आदिपुरुष, 16 जून से होगी लाभान्वित
तान्हाजी फेम निर्देशक ओम राउत की 500 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनी फिल्म आदिपुरुष ने अपनी लागत की 80 प्रतिशत वसूली प्रदर्शन पूर्व फिल्म के अधिकारों को बेचकर वसूल कर ली है। शेष लागत प्रदर्शन के दिन बॉक्स ऑफिस पर आने वाली कमाई से हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि प्रदर्शन के दिन आदिपुरुष सभी भाषाओं में 100 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

आदिपुरुष में प्रभास के साथ कृति सेनन नजर आएंगी। इस फिल्म को मेकर्स 16 जून 2023 के दिन रिलीज कर रहे हैं। इंडियन मायथोलॉजी पर आधारित फिल्म आदिपुरुष को लेकर इन दिनों खासा बज है। इस फिल्म को मेकर्स ने करीब 500 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। फिल्म का इतना विशाल बजट देखकर लोगों को इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकवरी पर हर किसी की नजर है। इस बीच सुपरस्टार प्रभास की इस फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जिससे साफ होता है कि फिल्म रिलीज से पहले ही अपने कुल बजट का बड़ा एमाउंट हासिल कर चुकी है।

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने सिर्फ नॉन थियेट्रिकल राइट्स, सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स, डिजिटल राइट्स और दूसरे अधिकार बेचकर 247 करोड़ रुपये हासिल कर लिए है। इसके अलावा, फिल्म ने साउथ मार्केट में 185 करोड़ रुपये की मिनिमम गारंटी के साथ सिर्फ थियेट्रिकल राइट बेचकर हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म आदिपुरुष ने अब तक सभी अधिकारों की बिक्री कर 432 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। अब फिल्म को सिर्फ 68 करोड़ रुपये ही कमाने बाकी हैं।

कुछ दिनों पहले ही खबर सामने आई थी कि फिल्म ने सिर्फ तेलुगु थियेट्रिकल राइट्स बेचकर ही 170 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म को लेकर अभी से ही कयास लग रहे हैं कि फिल्म स्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष थियेटर पर पहले दिन ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। फिल्म को लेकर सिर्फ हिंदी मार्केट ही नहीं, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम इंडस्ट्री में भी खासा बज है। इस फिल्म को लेकर पूरे देश में उत्साह है। ऐसे में कयास है कि फिल्म पहले दिन ही 100 करोड़ रुपये कमाने वाली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement