Actress Raima Sen is doing adventure in the lap of nature Dehradun and Kalesar, enjoying her holidays-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:07 pm
Location
Advertisement

प्रकृति की गोद देहरादून और कलेसर में एडवेंचर कर रहीं अभिनेत्री राइमा सेन, उठाया छुट्टियों का लुत्फ

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 नवम्बर 2024 2:18 PM (IST)
प्रकृति की गोद देहरादून और कलेसर में एडवेंचर कर रहीं अभिनेत्री राइमा सेन, उठाया छुट्टियों का लुत्फ
मुंबई। प्रसिद्ध अभिनेत्री राइमा सेन ने हाल ही में अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर देहरादून और कलेसर की खूबसूरत वादियों में एक रोमांचकारी और सुकूनभरी छुट्टी बिताई। बेहतरीन अभिनय और अपने विभिन्न किरदारों के लिए जानी जाने वाली राइमा ने प्रकृति के करीब आकर पर्वतों की शांति में सुकून की साँस ली।

उनकी छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जहाँ वे इन पलों का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं। इस यात्रा के दौरान राइमा ने सूर्योदय ट्रेक्स का भी आनंद लिया और प्रकृति की सुंदरता में खो गईं। एक तस्वीर में वे सूरज को “हाथों में थामे” मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं, जो उनके खुशमिजाज और जिंदगी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती है। एक अन्य तस्वीर में वे खुली जीप में कलेसर की हरी-भरी वादियों में घूमते हुए देखी जा सकती हैं, जहाँ उनका आत्मविश्वास और उत्साह देखते ही बनता है।
राइमा का देहरादून और कलेसर में ये एडवेंचर उनकी साहसी प्रवृत्ति और प्रकृति प्रेम को दर्शाता है। फिल्म सेट्स की भागदौड़ से दूर रहकर इस छुट्टी ने उन्हें पूरी तरह से तरोताजा कर दिया। उनकी ये यात्रा उनके प्रशंसकों के लिए प्रेरणा बन गई है, जहाँ वे अपनी जिंदगी में भी यात्रा, रोमांच और आत्म-देखभाल को अपनाने का संदेश देती हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement