Actor Anupam Kher calls his upcoming film Vijay 69 a symbol of passion, perseverance-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2024 9:53 pm
Location
Advertisement

अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'विजय 69' को बताया जुनून, दृढ़ता का प्रतीक

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 5:01 PM (IST)
अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'विजय 69' को बताया जुनून, दृढ़ता का प्रतीक
मुंबई । दिग्गज फिल्म अदाकार अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'विजय 69' को जुनून, दृढ़ता और अडिग मानवीय भावना का प्रतीक बताया है। वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'विजय 69' को आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।


फिल्म ‘विजय 69’ में एक 69 वर्षीय ट्रायथलीट व्यक्ति की कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में यह बुजुर्ग व्यक्ति मुश्किलों से लड़ता है और सभी को याद दिलाता है कि महत्वाकांक्षा के लिए उम्र कोई सीमा नहीं होती।

फिल्म का किरदार ट्रायथलॉन के लिए प्रशिक्षण लेकर सामाजिक अपेक्षाओं को तोड़ता है। फिल्म का संदेश सभी के लिए प्रेरणादायक है। यह फिल्म हास्य और भावना का मिश्रण करते हुए उन रिश्तों को दिखाती है जो हमें सहारा देते हैं। अनुपम खेर ने आगे बताया कि यह भूमिका निभाना उनके लिए एक प्रेरणादायक यात्रा रही है।

उन्होंने कहा, "मैं दुनिया भर के दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर इस बेहतरीन कहानी का अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं। मैं अपने लेखक और निर्देशक अक्षय रॉय और निर्माता मनीष शर्मा और यशराज फिल्म्स को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया कि मैं सभी को याद दिला सकूं कि उम्र चाहे जो भी हो, महानता की हमारी संभावनाएं असीम हैं।"

अक्षय रॉय द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म ‘द रेलवे मेन’, ‘द रोमांटिक्स’ और ‘महाराज’ के बाद नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बीच बनी चौथी फिल्म है।

इस साल की शुरुआत में, अभिनेता अनुपम खेर ने नेटफ्लिक्स के एक कार्यक्रम के दौरान बताया था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए तैराकी सीखी और शूटिंग के दौरान उनके कंधे में चोट भी लग गई थी।

उन्होंने उस समय कहा था, "जब मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी, तो मुझे तैरना नहीं आता था। मैंने पिछले साल तैरना सीखा और यह मेरी उपलब्धियों में से एक है, जैसे कि यह मेरे किरदार के लिए एक उपलब्धि है।"

‘विजय 69’ को 8 नवंबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement