Zoomcar partners with Vistara to offer self drive service to customers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:43 am
Location
Advertisement

जूमकार ने ग्राहकों को सेल्फ ड्राइव सर्विस देने के लिए विस्तारा के साथ पार्टनरशिप की

khaskhabar.com : बुधवार, 01 मार्च 2023 3:57 PM (IST)
जूमकार ने ग्राहकों को सेल्फ ड्राइव सर्विस देने के लिए विस्तारा के साथ पार्टनरशिप की
नई दिल्ली। कार शेयरिंग प्लेटफॉर्म जूमकार ने बुधवार को टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम विस्तारा के साथ साझेदारी की घोषणा की। ग्राहक अब विस्तारा वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग करते समय जूमकार से सेल्फ-ड्राइव कारों की एक विस्तृत पसंद का लाभ उठा सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, विस्तारा के ग्राहक अब जूमकार के साथ अपनी सेल्फ ड्राइव कार बुक कर सकते हैं और सीवी प्वाइंट्स अर्जित कर सकते हैं।

इस सहयोग के तहत, विस्तारा के ग्राहक बुकिंग के समय खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 5 सीवी पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।

जूमकार के सीईओ और सह-संस्थापक ग्रेग मोरन ने कहा, "अपने मेहमानों के लिए इनोवेटिव, मोबिलिटी सॉल्यूशंस लाने के लिए विस्तारा के साथ साझेदारी कर हमें खुशी हो रही है। देश भर के ग्राहकों के लिए विश्वसनीय यात्रा भागीदार के रूप में, हम इस साझेदारी में शानदार तालमेल देख रहे हैं।"

क्लब विस्तारा के सदस्य 31 मार्च तक जूमकार रेंटल के साथ अपनी पहली बुकिंग पर 100 रुपये खर्च करने पर 5 सीवी पॉइंट्स तक और 15 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।

जूमकार उभरते हुए बाजारों में कार शेयरिंग के लिए अग्रणी मार्केटप्लेस है, जिसके भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और मिस्र में इसके प्रौद्योगिकी-संचालित प्लेटफॉर्म पर 20,000 से अधिक कारें हैं।

2013 में स्थापित और बेंगलुरु में मुख्यालय, जूमकार 300 से अधिक लोगों को रोजगार देता है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement