Advertisement
Tesla की नई सस्ती इलेक्ट्रिक कार का एलान आज? एलन मस्क देंगे बड़ा सरप्राइज

दरअसल, टेस्ला अब उन ग्राहकों को लक्ष्य बना रही है जो हाई-एंड EV सेगमेंट की कीमतों के कारण अब तक इससे दूर थे। खासतौर पर तब जब अमेरिका में EV पर मिलने वाली $7,500 की सब्सिडी सितंबर में खत्म हो चुकी है।
यह लॉन्च ऐसे समय में हो रहा है जब टेस्ला की वैश्विक मांग में गिरावट देखी जा रही है। आर्थिक मंदी, सब्सिडी समाप्ति और एलन मस्क की राजनीतिक टिप्पणियों ने कई बाजारों में कंपनी की छवि को प्रभावित किया है। भले ही कंपनी ने तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की हो, लेकिन वॉल स्ट्रीट को अब भी उम्मीद है कि 2025 में टेस्ला की कुल डिलीवरी लगातार दूसरे साल घटकर लगभग 16.2 लाख यूनिट्स रह सकती है।
Model Y Standard की प्रोडक्शन कॉस्ट, रिपोर्ट्स के अनुसार, मौजूदा Model Y की तुलना में लगभग 20% कम होगी। एनालिस्ट्स का अनुमान है कि यह वेरिएंट साल 2026 तक अमेरिका में सालाना 2.5 लाख यूनिट्स तक का प्रोडक्शन स्केल कर सकता है। ऐसे में, टेस्ला के लिए यह मॉडल न सिर्फ बिक्री बढ़ाने का ज़रिया होगा बल्कि कंपनी के मार्जिन को भी बचा पाएगा।
हालांकि, एलन मस्क की शैली को देखते हुए यह भी मुमकिन है कि वह मंच पर कोई सरप्राइज़ मोड़ भी दे दें। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आज के इवेंट में Tesla Roadster का अपडेट भी आ सकता है — वही सुपरकार, जिसके बारे में मस्क ने कभी कहा था कि वह हवा में थोड़ी ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम होगी। वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि मस्क अपनी रोबोटिक प्रोजेक्ट "Optimus" पर भी कोई नई जानकारी साझा कर सकते हैं, जिसे कंपनी भविष्य में AI और रोबोटिक्स फोकस के रूप में आगे बढ़ा रही है।
बात अगर व्यापक स्तर की करें, तो टेस्ला ने कई सालों से कोई नई मास-मार्केट कार लॉन्च नहीं की है। ऐसे में Model Y Standard की लॉन्चिंग न सिर्फ उपभोक्ताओं के बीच नई हलचल पैदा कर सकती है, बल्कि निवेशकों को भी यह भरोसा दे सकती है कि टेस्ला अब भी EV मार्केट में लीड कर सकता है।
अगर वाकई आज की रात इस सस्ती Model Y Standard से पर्दा उठता है, तो यह एलन मस्क का वह वादा पूरा कर सकता है जो उन्होंने सालों पहले एक अफॉर्डेबल EV को लेकर किया था — एक ऐसी कार जो टेस्ला को सिर्फ एक लग्जरी ब्रांड नहीं बल्कि एक मास-मार्केट पावरहाउस बना दे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
ऑटोमोबाइल
Advertisement
Traffic
Features


