Ola launches 8 new scooters based on 3rd Generation, know the price-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 6:14 am
Location

Ola ने लॉन्च किये 3rd Generation पर बेस्ड 8 नए स्कूटर, जानिए क्या है कीमत

khaskhabar.com : मंगलवार, 04 फ़रवरी 2025 6:30 PM (IST)
Ola ने लॉन्च किये 3rd Generation पर बेस्ड 8 नए स्कूटर, जानिए क्या है कीमत
ओला इलेक्ट्रिक ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने ‘जनरेशन 3’ प्लेटफॉर्म पर विकसित एस1 ब्रांड के तहत 8 स्कूटर मॉडल पेश किए हैं। इनकी कीमत 79,999 रुपये से 1,69,999 रुपये के बीच है। कंपनी ने कहा कि वह ‘जनरेशन 3’ पर आधारित एस1 स्कूटर के साथ अपने ‘जनरेशन 2’ आधारित स्कूटर की भी खुदरा बिक्री जारी रखेगी। ओला ने कहा कि वह ‘जनरेशन 2’ स्कूटर पर 35,000 रुपये तक की छूट भी देगी। अब एस1 प्रो मॉडल की कीमत 1,14,999 रुपये हो जाएगी। जबकि एस1 एक्स के दो किलोवाट घंटा, तीन किलोवाट घंटा और चार किलोवाट घंटा क्षमता वाले मॉडलों की कीमतें क्रमशः 69,999 रुपये, 79,999 रुपये और 89,999 रुपये से शुरू होंगी।


एस1 प्रो प्लस सीरीज

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भविष अग्रवाल ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने जनरेशन-2 स्कूटर के साथ हर कीमत श्रृंखला में सभी भारतीयों के लिए स्कूटर उपलब्ध कराए थे और अब हम जनरेशन-3 प्लेटफॉर्म वाले स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री को अगले मुकाम पर ले जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि ‘जनरेशन 3’ प्लेटफॉर्म बेजोड़ परफॉर्मेंस, बेहतर दक्षता और खुद के लिए निर्धारित मानकों को नए सिरे से पेश कर रहा है और यह इंडस्ट्री को एक बार फिर बदल देगा। जनरेशन-3 प्लेटफॉर्म पर आधारित स्कूटरों में एस1 प्रो प्लस सीरीज के 5.3 किलोवाट घंटा और चार किलोवाट घंटा वाले दो मॉडल हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 1,69,999 रुपये और 1,54,999 रुपये है।

जनरेशन-3 प्लेटफॉर्म

वहीं, एस1 प्रो सीरीज के चार किलोवाट घंटा और तीन किलोवाट घंटा मॉडल की कीमत क्रमशः 1,34,999 रुपये और 1,14,999 रुपये है। ओला इलेक्ट्रिक की एस1 एक्स सीरीज की कीमत दो किलोवाट घंटा बैटरी वाले मॉडल के लिए 79,999 रुपये, तीन किलोवाट घंटा के लिए 89,999 रुपये और चार किलोवाट घंटा वाले मॉडल के लिए 99,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने चार किलोवाट घंटा क्षमता वाले एस1 एक्स प्लस मॉडल की कीमत 1,07,999 रुपये निर्धारित की है। कंपनी का दावा है कि जनरेशन-3 प्लेटफॉर्म प्रदर्शन, दक्षता, सुरक्षा और विश्वसनीयता को अगले स्तर तक ले जाता है। पिछले जनरेशन मॉडलों के मुकाबले, जनरेशन-3 स्कूटर की अधिकतम ताकत में 20 प्रतिशत की वृद्धि, लागत में 11 प्रतिशत की कमी और रेंज में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement