Advertisement
भीलवाड़ा : एक्सेलरेट ऑटो शो कार्यक्रम आयोजित

भीलवाड़ा। शहर के चित्तौड रोड़ स्थित रिलांयस माॅल में हाइव मल्टी नेटवर्क उदयपुर के तत्वाधान में एक्सेलरेट ऑटो शो कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को लेकर कंपनी के निदेशक मोहित रजा व अनुराग दिक्षित ने बताया कि यह कार्यक्रम 28 मई तक चलेगा। इसमें देश के ऑटो उद्योग जो कि प्रमुख कंपनियों जिनमें टोयोटा, स्कोड़ा,सिट्रोन,टाटा,हौैंडा,ओला,राॅयल इनफील्ड,बीएमडब्लयु सहित अन्य कई कंपनिया भाग ले रही है। शो कार्यक्रम के दौरान कंपनियो ने अपने उत्पादन की प्रदर्शनी भी लगा रखी है। साथ ही कंपनियों द्वारा ग्राहको के लिये शो के दौरान विशेष छूट का लाभ भी दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
ऑटोमोबाइल
Advertisement
Traffic
Features
