Valentines Day! Know from numerology who will be in love with whom, whose love story will last?-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 17, 2025 11:05 am
Location

वैलेंटाइन डे! अंक ज्योतिष से जाने प्रेम में किससे निभेगी, किसकी 'लव स्टोरी' चलेगी?

khaskhabar.com : बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 1:11 PM (IST)
वैलेंटाइन डे! अंक ज्योतिष से जाने प्रेम में किससे निभेगी, किसकी 'लव स्टोरी' चलेगी?
मुंबई। वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को है, जाहिर है, प्रेम करने वाले उत्साहित हैं, प्रेम में किससे निभेगी, किसकी 'लव स्टोरी' चलेगी, यह जानने के अनेक तरीके हैं, जन्म कुंडली मिलान, हस्तरेखा, आकृति विज्ञान, पेंडुलम डाउजिंग आदि से प्रेमी-प्रेमिका, पति-पत्नी आदि के बारे बहुत कुछ जाना जा सकता है।

अंक ज्योतिष के आधार पर भी यह जाना जा सकता है कि- 1 से 9 मूलांक के लोगों के कौन मित्र हैं....।
1 मूलांक ( जिनकी जन्म तारीख- 1, 10,19 या 28 है) के युवाओं के लिए 1, 2, 3, 7, 9 मित्र अंक हैंं.
2 मूलांक (जिनकी जन्म तारीख 2, 11, 20 या 29 है) के युवाओं के लिए 1, 2, 4, 6, 7, 9 मित्र अंक हैं. 3 मूलांक (जिनकी जन्म तारीख 3, 12, 21 या 30 है) के युवाओं के लिए 1, 3, 5, 6, 9 मित्र अंक हैं.
4 मूलांक (जिनकी जन्म तारीख 4, 13, 22 या 31 है) के युवाओं के लिए 2, 4, 6, 7, 8, 9 मित्र अंक हैं.
5 मूलांक (जिनकी जन्म तारीख 5, 14 या 23 है) के युवाओं के लिए 3, 5 मित्र अंक है.
6 मूलांक (जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को होता है) के युवाओं के लिए 1, 2, 3, 4, 6, 9 मित्र हैं.
7 मूलांक ( जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है) के युवाओं के लिए 1, 7, 9 मित्र अंक हैं.
8 मूलांक (जिन लोगों का जन्म 8 16 या 26 तारीख को हुआ है) के युवाओं के लिए 4, 6. 8 मित्र अंक हैं.
9 मूलांक ( जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है) के युवाओं के लिए 1, 2, 3, 4, 6, 7, 9 मित्र अंक हैं. यह केवल अंकशास्त्र के अनुसार सामान्य जानकारी है, निजी तत्कालीन मैत्री के आधार पर कुछ और नंबर भी मित्र हो सकते हैं!
- पं. प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement