Tuesday, by doing these measures, blessings of Hanumanji shower-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:57 pm
Location
Advertisement

मंगलवार, इन उपायों को करने से बरसता है हनुमानजी का आशीर्वाद

khaskhabar.com : मंगलवार, 28 मार्च 2023 12:05 PM (IST)
मंगलवार, इन उपायों को करने से बरसता है हनुमानजी का आशीर्वाद
हिन्दू धर्म में हर एक देवी -देवताओं के पूजन का विशेष महत्त्व है। मान्यता है कि सभी देवताओं को खुश करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है और घर धन और धान्य से परिपूर्ण हो जाता है। ऐसे ही देवताओं में से एक हैं भगवान् हनुमान जी। कहा जाता है कि हनुमान जी की भक्ति और इन्हें प्रसन्न करने से मनुष्य को कई पापों से मुक्ति मिलने के साथ सभी मनोकामनाओं की पूर्ति भी होती है।

भगवान हनुमान जी को मुख्य रूप से मंगलवार और शनिवार के दिन पूजा जाता है और उन्हें प्रसन्न करने हेतु भक्त जन उनकी पसंद की चीजें चढ़ाते हैं। खासतौर पर मंगलवार को बजरंगबली का दिन माना जाता है इसलिए इस दिन का हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए विशेष महत्त्व है। यदि हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त करनी है और घर की सुख समृद्धि कायम रखनी है तो हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन उन्हें क्या -क्या चीज़ें अर्पित करनी चाहिए।

चमेली के तेल में सिंदूर
हनुमान जी को भगवान श्रीराम जी के परम भक्त के रूप में पूजा जाता है। उन्हें संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है और कहा जाता है कि उनकी भक्ति समस्त कष्टों से मुक्ति दिलाती है। चमेली का तेल हनुमान जी को अत्यंत प्रिय है। मान्यता है कि चमेली का तेल और सिन्दूर लगाने से हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है। जिस तरह से प्रत्येक भगवान की पसंदीदा वस्तु भिन्न-भिन्न होती है, उसी प्रकार चमेली के तेल से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। मंगलवार के दिन नारंगी सिन्दूर में चमेली का तेल मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करें। इसके अलावा चमेली के फूल का दीपक प्रज्ज्वलित करें।

इमरती या बूंदी का भोग
हनुमान जी को मंगलवार के दिन बेसन से बनाई गई बूंदी या बूंदी के लड्डुओं का भोग विशेष रूप से लगाना चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं। इसके अलावा हनुमान जी को पीली और सिन्दूरी रंग की वस्तुएं अत्यंत प्रिय हैं इसलिए इमरती का भोग लगाना भी विशेष रूप से फल दायी होता है।

मेवा का भोग
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन उन्हें मेवे का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है। इस दिन हनुमान जी को काजू, बादाम, किशमिश, छुआरा, मखाना जैसे मेवे अर्पित करें और प्रसाद स्वरुप ग्रहण करें। ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

पान अर्पित करें
पान को विभिन्न पूजा पाठ में शुभ माना जाता है। मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान अर्पित करने से वो अत्यंत प्रसन्न होते हैं। कहा जाता है कि ऐसा करने से किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता मिलती है। यदि आपके जीवन में कोई घोर संकट है या ऐसा काम है जिसे करना आपके बस का नहीं है, तो आप पान अर्पित करके अपनी जिम्मेदारी हनुमानजी को सौंप दें। इसके लिए आप मंगलवार के दिन किसी मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद उन्हें पान अर्पित करें।

चमेली का फूल
हर मंगलवार चमेली के तेल के साथ चमेली के फूल चढ़ाने से हनुमानजी की कृपा से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। ऐसी मान्यता है कि चमेली के फूल का हनुमान जी को अर्पण घर को धन -धान्य से भर सकता है।

हनुमान जी को चोला चढ़ाएं
हनुमान जी को चोला चढ़ाना मंगलवार के दिन अत्यंत शुभ माना गया है। मंगलवार के दिन चोला चढ़ाने से भक्तों के जीवन से धन-संपत्ति से सम्बंधित सभी परेशानियाँ हनुमान जी दूर करते हैं। हनुमान जी को चोला चढ़ाने से पहले स्नान करके गंगा जल से हनुमान जी की प्रतिमा को शुद्ध करें। उसके बाद देसी घी में या चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी की प्रतिमा पर लेप लगाएं। हनुमान जी को सिंदूर से लेप लगाने पर और चोला अर्पित करने से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

तीन बार परिक्रमा करें
हनुमान जी की मूर्ति में चीजें अर्पित करने के बाद तीन बार परिक्रमा करें। ऐसा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और यदि शनि का प्रकोप है तो वो भी शांत हो जाता है।

रोठ
हिंदू धर्म में रोठ का अर्थ है मोटी मीठी रोटी। मंगलवार के दिन किसी भी विशेष मनोकामना की सिद्धि के लिए हनुमान जी को रोठ का भोग लगाया जाता है। हनुमान जी को भोग लगाने के लिए रोठ गेंहू के आटे का बनता है। इसमें दूध, घी, गुड़, दूध और इलायची आदि मिलकार बनाया जाता है।

तुलसी दल
अगर धन या सम्पन्नता का अभाव हो तो हनुमान जी को तुलसी की माला या तुलसी दल अर्पित करें। मंगलवार को प्रात: हनुमान जी को अर्पित करें। इसके बाद उसको प्रसाद रूप में ग्रहण करें।

केसर और भात
अगर आपके जीवन में मंगल की वजह से अशांति बनी हुई है, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को केसर और भात का भोग लगाएं। इससे भक्तों पर हनुमान जी की कृपा बरसेगी और ग्रह शांत होंगे। सभी कष्टों से छुटकारा मिलेगा।

ध्वज
ध्वज अर्पित करने से संपत्ति सम्बन्धी सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं। एक नारंगी रंग का तिकोना ध्वज बनायें। इसे एक बार मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में अर्पित कर दें। शीघ्र संपत्ति प्राप्ति की प्रार्थना करें।

लड्डू
संतान सम्बन्धी समस्याओं के निवारण के लिए हनुमान जी को लड्डू अर्पित करें। लड्डू, पति-पत्नी एक साथ अर्पित करें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। एक लड्डू के दो हिस्से करके, पति-पत्नी खा लें।

लाल वस्त्र
लाल वस्त्र अर्पित करने से मुकदमे की समस्या दूर होती है। मंगलवार को प्रात:काल हनुमान जी को लाल वस्त्र अर्पित करें। इसके बाद संकटमोचन का पाठ करें। आपको मुकदमे से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement