मंगल के नक्षत्र में हुआ सूर्य का गोचर, इन 4 राशि के जातकों की बदलेगी किस्मत

ये राशियां कौन-कौन सी हैं और धनिष्ठा नक्षत्र में सूर्य के होने से कब तक इनको शुभ परिणाम प्राप्त होंगे आइए जानते हैं।
मेष
सूर्य के धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश के बाद आपको सरकारी क्षेत्रों से लाभ हो सकता है। आपकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है या आय का कोई स्रोत मिल सकता है। घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा और साथ किसी तरह का मांगलिक कार्यक्रम भी घर-परिवार में हो सकता है। पिता या पितातुल्य लोगों से अच्छी सलाह आपको मिलेगी। अपने ऊर्जावान चरित्र से लोगों को भी आप प्रभावित कर पाने में कामयाब होंगे। नौकरी में बदलाव होने की भी संभावना है।
कन्या
आपको शिक्षा के क्षेत्र में अनुकूल प्रभाव मिलने की संभावना है। नए विषयों को जानने में आपकी रुचि बढ़ेगी और इससे लाभ भी आपको होगा। कुछ जातकों को कार्यक्षेत्र में नेतृत्व करने का मौका इस दौरान मिल सकता है। सामाजिक स्तर पर वाद-विवाद की स्थिति में आप विजय हासिल करेंगे। इस दौरान आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, जिससे कार्यक्षेत्र में अनुकूल रिजल्ट आप पा सकते हैं। माता पिता के जरिए इस राशि वालों को धन लाभ मिल सकता है। कारोबारी बड़ी बजत कर पाने में कामयाब हो सकते हैं।
वृश्चिक
आपका साहस-पराक्रम इस दौरान बढ़ेगा। आप आत्मकेंद्रित होंगे और अपने लक्ष्यों को तय समय पर पूरा कर पाएंगे। आपके काम करने के तरीके से आसपास के लोग भी प्रभावित हो सकते हैं। सूर्य आपकी राशि के स्वामी मंगल के ही नक्षत्र में हैं, इसलिए धन-धान्य की भी इस राशि के जातकों को प्राप्ति हो सकती है। अनजान स्रोत से लाभ मिलने की भी संभावना है। किसी धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेकर आप तरोताजा महसूस कर सकते हैं। जीवनसाथी के जरिये आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है।
मकर
मकर राशि के जातकों के कई दबे ख्वाब इस दौरान पूरे होंगे। कारोबारियों नई योजनाओं को लागू करके लाभ पा सकते हैं। किसी अनजान शख्स के जरिये कुछ जातकों को धन प्राप्ति हो सकती है। इस अवधि में आप काम के प्रति निष्ठावान रहेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को आप समझेंगे और घर के लोगों से बात करके उलझे मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करेंगे।
नोट—यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खास खबर डॉट कॉम एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
जीवन मंत्र
Advertisement
Traffic
Features
