Solar month horoscope! How is this month for which zodiac sign?...read here-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 6:29 am
Location

सौरमास राशिफल ! किस राशि लिए कैसा यह माह है?...यहां पढ़िए

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 2:35 PM (IST)
सौरमास राशिफल ! किस राशि लिए कैसा यह माह है?...यहां पढ़िए
मुंबई। सूर्यदेव 12 फरवरी से 14 मार्च 2025 तक कुंभ राशि में रहेंगे, इस दौरान विभिन्न राशिवालों को अलग-अलग फल प्रदान करेंगे। कुम्भ संक्रान्ति- 12 फरवरी 2025, बुधवार को है, जिसका पुण्य काल- 12ः47 से 18ः26 तक है। कुम्भ संक्रान्ति परिणामस्वरूप जहां महंगाई पर नियंत्रण रहेगा, वहीं मेहनतकश लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे।

हालांकि.... चिंता और अज्ञात भय बना रहेगा, लेकिन लोगों को स्वास्थ्य लाभ होगा, अनाज भण्डारण बढ़ेगा, तो विश्व के विभिन्न राष्ट्रों के बीच सम्बन्धों में सुधार होगा। सूर्यदेव के कुंभ गोचर (12 फरवरी से 14 मार्च 2025) के दौरान ऐसा राशिफल रहेगा....।
मेष- सूर्य का गोचर शुभ, कार्य-व्यवसाय में लाभप्रद, स्वास्थ्य के लिए उत्तम।
वृषभ- दसवें भाव में सूर्य कार्यस्थल पर सतर्कता के साथ सुखद है, पद-पदोन्नति के उत्तम अवसर मिलेंगे।
मिथुन- नवम भाव में सूर्य गुरु और बुजुर्गों के आशीर्वाद से भाग्योदय के संकेत दे रहा है, धर्मकर्म के क्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा।
कर्क- स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें, खानपान पर ध्यान दें, आर्थिक मामले परेशान कर सकते हैं, लेकिन धैर्य से कार्य करें।
सिंह- सातवें घर में सूर्य का प्रवेश, जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद से बचें, सकारात्मक सोच रखें, साझेदार से लाभ संभव।
कन्या- छठे घर में सूर्य का प्रवेश ऋण-रोग-शत्रु से मुक्ति दिला सकता है लेकिन इनसे सतर्क रहें, लंबी यात्रा संभव।
तुला- गोचर का पांचवा सूर्य शोध जैसे विशेष कार्य के लिए उत्तम अवसर प्रदान करेगा, कार्य-व्यवसाय में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रयास करें।
वृश्चिक- सूर्य का गोचर अनुकूल रहेगा, पहले किए गए कार्य-प्रयासों का लाभ मिल सकता है, भौतिक सुख की प्राप्ति।
धनु- तीसरे भाव में सूर्य पराक्रम बढ़ाएगा, पदोन्नति के अवसर मिल सकते हैं, भाई-बंधुओं से सद्भाव बनाए रखें नहीं तो कष्ट संभव।
मकर- सूर्य का गोचर आर्थिक मामलों में सतर्क रहने और भाई-बंधुओं से मिलकर चलने का संकेत दे रहा है, धैर्य रखें, जल्दी ही समय में सुधार होगा।
कुंभ- सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश से नई ऊर्जा का संचार होगा, लेकिन सतर्क रहना बेहद जरूरी, शुभत्व वृद्धि के लिए सूर्योपासना करे।
मीन- बारहवां सूर्य विदेश में पद-प्रतिष्ठा दिलाने में सहायक लेकिन खर्च के मामले में सतर्क रहें, व्यस्तता बढ़ेगी लेकिन विरोधियों से सतर्क रहें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement