Poster release of Srila Prabhupada Ashraya at Krishna Balarama Mandir in Gupt Vrindavan Dham-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 5:33 pm
Location
Advertisement

गुप्त वृन्दावनधाम के कृष्ण बलराम मंदिर में श्रील प्रभुपाद आश्रय का पोस्टर विमोचन

khaskhabar.com : शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024 6:03 PM (IST)
गुप्त वृन्दावनधाम के कृष्ण बलराम मंदिर में श्रील प्रभुपाद आश्रय का पोस्टर विमोचन
जयपुर। जीवन में भक्ति के पथ पर अग्रसर होने के मार्ग का पथप्रदर्शन करता है भक्ति वेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद का मार्ग और भक्ति के मार्ग में प्रशस्त होने का रास्ता दिखाता है श्रील प्रभुपाद आश्रय हाल ही में गुप्त वृन्दावन धाम के कृष्ण बलराम मंदिर में श्रील प्रभुपाद आश्रय का पोस्टर विमोचन उपाध्यक्ष अनंत शेष दास के द्वारा किया गया।

मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरुप दास ने बताया कि आश्रय प्रक्रिया का पंजीकरण शुरू हो गया है जो कि 31 जनवरी तक रहेगी जिसमें भक्त अलग अलग श्रेणियो में श्रील प्राभुपाद का आश्रय लेंगे। श्रद्धावान (एक माला जाप), सेवक (चार माला जाप), साधक (आठ माला जाप), उपासक (12 माला जाप) और चरणआश्रय ( 16 माल जाप) का प्रण लेंगे।
गुप्त वृन्दावन धाम के कृष्ण बलराम मंदिर के मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरुप दास ने बताया कि श्रील प्रभुपाद गौड़ीय वैष्णव परंपरा के महान आचार्य एवं गुरु हैं जिन्होंने पूरे विश्व में हरे कृष्ण आंदोलन को स्थापित किया। वो भगवान् श्रीकृष्ण के शुद्ध भक्त हैं, जिनका आश्रय लेकर भक्त अपने भगवद धाम जाने का मार्ग सुनिश्चित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement