Navratri 2022: Varad Chaturthi will be fasted, know the Muhurta and method of worship-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 7:10 am
Location
Advertisement

नवरात्र 2022: रखा जाएगा वरद चतुर्थी का व्रत, जानिये मुहूर्त और पूजा विधि

khaskhabar.com : बुधवार, 28 सितम्बर 2022 5:09 PM (IST)
नवरात्र 2022: रखा जाएगा वरद चतुर्थी का व्रत, जानिये मुहूर्त और पूजा विधि
आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश जी से संबंधित गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। जहां शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी के नाम से जानते हैं। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वरद चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं। माना जाता है इस दिन गणेश जी की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से हर तरह के कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। जानिए वरद चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।

वरद चतुर्थी 2022 शुभ मुहूर्त

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ-29 सितंबर को सुबह 1 बजकर 28 मिनट से
आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि समाप्त- 30 सितंबर सुबह 12 बजकर 9 मिनट पर

चंद्रोदय का समय- सुबह 9 बजकर 22 मिनट को
चन्द्रास्त का समय- रात 8 बजकर 23 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक
रवि योग- सुबह 6 बजकर 13 मिनट से शाम 5 बजकर 13 मिनट तक
राहुकाल- दोपहर 1 बजकर 41 मिनट से 3 बजकर 10 मिनट तक

वरद चतुर्थी 2022 पूजा विधि
चतुर्थी के दिन प्रात: काल स्नानादि करके लाल या पीले वस्त्र धारण कर लें। अब पूजा स्थल पर या फिर एक लकड़ी की चौकी में पीला या लाल रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर लें। भगवान गणेश को पुष्ण के माध्यम से जल चढ़ाएं। इसके बाद उन्हें सिंदूर का तिलक लगाएं। अब उन्हें अति प्रिय चीज दूर्वा, फल, फूल और मिष्ठान अर्पित करें। घी का दीपक और धूप जलाकर गणेश जी के मंत्रों का जाप करें। अंत में आरती करके भूल चूक के लिए माफी मांग लें। फिर प्रणाम कर प्रसाद वितरण करें और पूरे दिन फलाहारी व्रत रखकर अगले दिन पंचमी तिथि में व्रत का पारण करें। पारण के दिन सुबह पुन: भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने का प्रावधान है।

आलेख में दी गई जानकारियों को लेकर हम यह दावा नहीं करते कि यह पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement