More than forty auspicious marriage dates after Holi!-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2025 3:10 am
Location

होली के बाद आगे चालीस से ज्यादा शुभ विवाह मुहूर्त !

khaskhabar.com: शनिवार, 15 मार्च 2025 12:15 PM (IST)
होली के बाद आगे चालीस से ज्यादा शुभ विवाह मुहूर्त !
मुंबई। धर्मधारणा के अनुसार देवउठनी एकादशी, बसंत पंचमी, फुलेरा दूज, अक्षय तृतीया और विजयादशमी को अबूझ शुभ मुहूर्त माना जाता है, मतलब.... इन दिनों में कोई शुभ मुहूर्त नहीं होने पर भी विवाह आदि मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं।

इस वर्ष 2025 में जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह मुहूर्त नहीं हैं, क्योंकि.... 6 जुलाई से 31 अक्टूबर 2025 तक भगवान श्रीहरि योग-निद्रा में चले जाएंगे। शुभ विवाह में शुभ मुहूर्त के साथ-साथ वर-वधु के गुण मिलान को महत्वपूर्ण माना जाता है, यदि गुण मिलान में कोई दोष उपस्थित है, तो उसके निराकरण पर भी ध्यान देना चाहिए।
शुभ विवाह मुहूर्त के लिए कुछ शुभ वार, कुछ शुभ तिथियां, कुछ शुभ नक्षत्र आदि देखे जाते हैं और इसी के आधार पर शुभ विवाह के मुहूर्त निकाले जाते हैं। विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का बड़ा महत्व है, यहां संदर्भ के लिए होली के बाद 2025 के शुभ विवाह मुहूर्त दिए जा रहे हैं, अपने स्थानीय धर्मगुरु, ज्योतिषी की सलाह, मार्गदर्शन से इनका उपयोग कर सकते हैं।
अप्रैल- 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30
मई- 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28
जून- 2, 4, 5, 7, 8
नवंबर- 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30
दिसंबर- 4, 5, 6

- पं. प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement