Krishna Balram decorated with peacock ornaments, Maha Abhishek took place on the last day of Patotsav-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 11:40 am
Location
Advertisement

मयूर अलंकार से सजे कृष्ण बलराम, पाटोत्सव के अंतिम दिन हुआ महा अभिषेक

khaskhabar.com : मंगलवार, 14 मई 2024 5:05 PM (IST)
मयूर अलंकार से सजे कृष्ण बलराम, पाटोत्सव के अंतिम दिन हुआ महा अभिषेक
जयपुर। श्री श्री कृष्ण बलराम में पिछले पांच दिनों से आध्यात्मिक उत्सव पाटोत्सव का आयोजन हो रहा है जिसमें हज़ारों भक्त रोज़ भगवान् के दर्शन करने के लिए पहुचे। पाटोत्सव में भगवान् का विशेष श्रृंगार किया गया और साथ ही फूल बंगला झाँकी सजाई गई।

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जैसे भजन संध्या, शिशुपाल वध नाटक का मंचन आदि। भक्तों ने भगवान् की रथ यात्रा में संकीर्तन करते हुए नृत्य किया। आज पाटोत्सव के अंतिम दिन श्री श्री कृष्ण बलराम का सुन्दर मयूर अलंकार हुआ जिसे देखकर भक्त भाव विभोर हो गए।
पाटोत्सव के अंतिम दिन ग्लोबल हरे कृष्ण मूवमेंट और इस्कान बेंगलुरु के अध्यक्ष, पद्मश्री, मधु पंडित दास का आध्यात्मिक व्याख्यान हुआ। मंदिर के वृन्दावन गार्डन में श्री श्री कृष्ण बलराम और गौर निताई का महा अभिषेक हुआ। जिसमें मधु पंडित दास, अमितासन दास (अध्यक्ष हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर एवं मुंबई), अनंत शेष दास एवं राधा प्रिय दास (उपाध्यक्ष हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर), सुव्यक्त नरसिम्हा प्रभू (अध्यक्ष हरे कृष्ण मूवमेंट चेन्नई), जगमोहन कृष्ण प्रभू (अध्यक्ष हरे कृष्ण मूवमेंट अहमदाबाद ) राजीव लोचन प्रभू (अध्यक्ष हरे कृष्ण मूवमेंट हुबली ) उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement