Know how many lamps should be lit on Narak Chaturdashi, in which direction should the lamp in the name of Yam be lit-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 3:33 am
Location
Advertisement

जानिये नरक चतुर्दशी पर जलाने चाहिए कितने दीपक, किस दिशा में लगाना चाहिए यम के नाम का दीपक

khaskhabar.com : मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 5:49 PM (IST)
जानिये नरक
चतुर्दशी पर जलाने चाहिए कितने दीपक, किस दिशा में लगाना चाहिए यम के नाम का दीपक
हिंदू धर्म में नरक चतुर्दशी का पर्व बहुत ही खास माना गया है। इस साल छोटी दीपावली 31 अक्तूबर 2024, गुरुवार को है। इसे रूप चतुर्दशी, यम चतुर्दशी या छोटी दीपावली भी कहते हैं। इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और यम देव की पूजा का विधान है। नरक चतुर्दशी की शाम को यम का दीपक जलाने की भी परंपरा है। जानें छोटी दीपावली पर यम का दीपक जलाने से जुड़ी खास बातें व दीप दान का शुभ मुहू्र्त-


छोटी दीपावली पर कितने दीपक जलाने चाहिए

छोटी दीपावली या नरक चतुर्दशी के दिन 14 दीये जलाने की परंपरा है। 14 दीयों में से एक दीया यम देवता का भी होता है। दूसरा मां काली, तीसरा भगवान श्री कृष्ण, चौथा मुख्य द्वार, पांचवां दीया घर की पूर्व दिशा में, छठवां दीया रसोई में, सातवां दीया घर की छत पर, आठवां दीया तुलसी के पौधे केपास और बाकी दीये घर के अलग-अलग हिस्सों में रखने का विधान है।
छोटी
दीपावली पर दीये तेल में या घी में जलते हैं

दीपावली पर दीये में सरसों के तेल का प्रयोग किया जाता है। दीपावली पर मंदिर के अलावा जलने वाले सभी दीयों में तेल व मंदिर में जलने वाले दीयों में घी का प्रयोग करना चाहिए।
नरक
चतुर्दशी दीप दान शुभ मुहूर्त
छोटी दीपावली या नरक चतुर्दशी के दिन पूजा प्रदोष काल में की जाती है। नरक चतुर्दशी पर यम के नाम का दीपक प्रदोष काल में लगाया जाता है। इस दिन दीप दान का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 30 मिनट से रात 07 बजकर 02 मिनट तक रहेगा।
किस
दिशा में लगाना चाहिए यम के नाम का दीपक
मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन दीप दान करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। इस दिन यम के नाम का दीपक जलाकर परिवार समेत यम की यातनाओं से मुक्ति की प्रार्थना करनी चाहिए। मान्यता है कि यम का दीपक घर के मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए। दीपक चौमुखा यानी चार मुख वाला होना चाहिए। नोट—यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खास खबर डॉट कॉम एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement