Advertisement
इस दिशा में भूलकर भी न रखें झाडू, घर में आती है दरिद्रता
झाड़ू रखने के नियम
फेंगशुई के अनुसार, झाडू को खुले स्थान पर नहीं छोड़ना चाहिए। इस तरह से झाडू रखना अपशकुन माना गया है।
मान्यता है कि डायनिंग हॉल में झाड़ू नहीं रखना चाहिए। कहा जाता है कि डायनिंग हॉल में झाड़ू रखना अनाज और धन का साफ हो जाने का प्रतीक है।
इसके अलावा रात्रि या सायंकाल में झाड़ू लगाने से बचना चाहिए। मान्यता है कि इससे घर की संपन्नता चली जाती है।
फेंगशुई के अनुसार, घर के बाहर या छत पर झाड़ू नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा किचन या ईशान कोण में झाड़ू रखने की मनाही होती है।
फेंगशुई के अनुसार, घर में झाड़ू को हमेशा छुपाकर रखें। इसे ऐसी जगह रखें, जहां से घर में किसी सदस्य को सामने झाड़ू दिखाई न दें।
मान्यता है कि किसी को भी झाड़ू से मारकर घर से नहीं भगाना चाहिए। झाड़ू को घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा या पश्चिम दिशा में रखना उचित माना गया है।
कहा जाता है कि झाड़ू को कभी भी खड़ी नहीं रखना चाहिए। इसे जमीन पर लिटाकर रखना चाहिए। मान्यता है घर में खड़ी झाड़ू रखने से दरिद्रता का वास होता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
जीवन मंत्र
Advertisement