Advertisement
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ छठ महोत्सव

छठ पर्व के अंतिम
दिन आज उगते सूर्य
को अर्घ्य दिया जा रहा
है और देशभर में
प्रमुख नदियों और तालाबों पर
श्रद्धालुओं को सैलाब उमड़ा
है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार
में बहने वाली नदियों के किनारे पर यही दृश्य आज आम तौर पर दिखाई दे रहा है। उगते
सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व सम्पन हो गया है।
देशभर में उत्साह से
मनाया जा रहा छठ
पर्व
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित सहित कई
राज्यों में आज लोक
आस्था का त्योहार 'छठ'
उत्साह के साथ मनाया
जा रहा है। देशभर
से जहां ढलते सूर्य
को अर्घ्य दिए जाने की
तस्वीरें सामने आ रही हैं,
वहीं आज सुबह-सुबह
उगते सूर्य की उपासना भी
की जा रही है।
क्या है धार्मिक मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठ
पूजा के दौरान व्रत
करने वाले श्रद्धालु टोकरी
में प्रसाद सजाते हैं और कमर
तक पानी में खड़े
होकर परिक्रमा करते हैं। सूर्य
देव को अर्घ्य देते हैं। पौराणिक मान्यता
है कि इस व्रत
को करने से संतान
सुख की प्राप्ति होती
है और संतान को
लंबी आयु प्राप्त होती
है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
जीवन मंत्र
Advertisement
Traffic
Features
