Bhagwat Katha will be held in the fourth battalion RAC Chainpura campus from Monday-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 24, 2023 3:43 pm
Location
Advertisement

चौथी बटालियन आरएसी चैनपुरा परिसर में सोमवार से होगी भागवत कथा

khaskhabar.com : सोमवार, 05 जून 2023 07:06 AM (IST)
चौथी बटालियन आरएसी चैनपुरा परिसर में सोमवार से होगी भागवत कथा
जयपुर। चैनपुरा स्थित आरएसी चतुर्थ बटालियन परिसर में सोमवार से 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य पुलिस कर्मियो के मन में ड्यूटी के साथ अपनी व्यवस्थित दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव लाना है।
कमांडेंट राजेन्द्र सिंह ने बताया कि परिसर में आचार्य संतोष चंद्र पांडे जी मोचनधाम श्री मेहंदीपुर बालाजी के पावन सानिध्य में व्यासाचार्य पंडित मृदुलकांत शास्त्री द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन 5 जून से 11 जून 2023 तक प्रतिदिन दोपहर 1:00 से सायं 6:00 तक किया जाएगा। पूर्णाहुति हवन एवं भंडारा का आयोजन 12 जून को किया जाएगा।
राजेन्द्र सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को मंगल कलश यात्रा, श्रीमद् भागवत महात्म्य एवं भीष्म स्तुति, मंगलवार को शुकदेव आगमन, वाराह अवतार, शिव सती चरित्र, कपिल अवतार, बुधवार को ध्रुव चरित्र, जड़भरत चरित्र अजामिल उपाख्यान, नृसिंह अवतार, गुरूवार को बलि वामन प्रसंग, श्रीराम चरित्र, श्रीकृष्ण जन्म एवं नन्दोत्सव, शुक्रवार को श्रीकृष्ण बाल लीलाएं, श्री गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग दर्शन, शनिवार को राम पंचाध्यायी, उद्धव ब्रजगमन एवं श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह तथा रविवार 11 जून को सुदामा चरित्र, शुकदेव विदाई एवं कथा विश्राम और 12 जून को पूर्णाहुति हवन और महाप्रसादी होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement