appl-the-launch-of-two-new-iphone-1-1378888641-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 12:04 pm
Location

ऎपल ने दो नये आईफोन किये लॉन्च

khaskhabar.com :
ऎपल ने दो नये आईफोन किये लॉन्च
अभी हाल ही खबर से पता चला है कि ऎपल कंपनी ने अपने दो और नये आईफोन 5सी और 5एस को लॉन्च किया है। जिनमें 5एस स्टैंडर्ड आईफोन माना जा रहा है जबकि 5सी एक बजट आईफोन है। ये दोनों फोन ऎपल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 7 पर चलेंगे। आईफोन 5एस ऎसा पहला फोन है, जिसमें 64 बिट चिप लगी है, लेकिन यह 32 बिट वाले ऎप्स के कम्पैटिबल है। इसमें ए 7 प्रोसेसर लगा है, जो सबसे पहले आईफोन के मुकाबले 56 गुना ज्यादा तेज है।

1/6
Khaskhabar.com Facebook Page: