Advertisement
महिला के ऊपर से गुजर गई 23 डब्बे की मालगाडी, फिर जो हुआ...

सीकर। ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोई’। यह कहावत तो आपने अक्सर सुनी होगी। राजस्थान में एक बार फिर सच साबित हुई। राजस्थान के सीकर के पास जीलो रेलवे स्टेशन पर एक महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई लेकिन महिला को खरोच तक नहीं आई। जानकारी के अनुसार, जिला रेलवे स्टेशन पर एक महिला मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर रही थी। इसी दौरान माल गाड़ी चल पड़ी और महिला घबराकर ट्रैक पर सीधी लेट गई।
महिला के ऊपर से 23 डब्बे निकल गए लेकिन महिला के खरोच तक नहीं आई। दयाल का नांगल की 55 वर्षीय महिला माली देवी रविवार को जयपुर जा रही थी। उसको जिला रेलवे स्टेशन से सुबह 11:00 बजे की ट्रेन पकडऩी थी। जिस कारण महिला पटरी पार कर जाने लगी और तभी माल गाड़ी चल पड़ी।
इस दौरान किसी व्यक्ति ने महिला का वीडियो बना लिया। देरी होने के कारण वह दो नंबर ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलकर पटरी पार करने लगी तभी माल गाड़ी रवाना हो गई। जिस कारण महिला के पटरी के बीच में लेट गई। तभी मालगाड़ी के 23 डब्बे ऊपर से निकल गए लेकिन महिला को कोई चोट नहीं आई। मालगाड़ी गुजरने के बाद लोगों ने उसे संभाला और रेवाड़ी फुलेरा जाने वाली ट्रेन में बिठाया। इसके बाद से ही महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुरने की चर्चा चारों तरफ चल रही है।
महिला के ऊपर से 23 डब्बे निकल गए लेकिन महिला के खरोच तक नहीं आई। दयाल का नांगल की 55 वर्षीय महिला माली देवी रविवार को जयपुर जा रही थी। उसको जिला रेलवे स्टेशन से सुबह 11:00 बजे की ट्रेन पकडऩी थी। जिस कारण महिला पटरी पार कर जाने लगी और तभी माल गाड़ी चल पड़ी।
इस दौरान किसी व्यक्ति ने महिला का वीडियो बना लिया। देरी होने के कारण वह दो नंबर ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलकर पटरी पार करने लगी तभी माल गाड़ी रवाना हो गई। जिस कारण महिला के पटरी के बीच में लेट गई। तभी मालगाड़ी के 23 डब्बे ऊपर से निकल गए लेकिन महिला को कोई चोट नहीं आई। मालगाड़ी गुजरने के बाद लोगों ने उसे संभाला और रेवाड़ी फुलेरा जाने वाली ट्रेन में बिठाया। इसके बाद से ही महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुरने की चर्चा चारों तरफ चल रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
सीकर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
