The person who got the electric board installed got upset after seeing it, said whoever made it, I am going to cut off both his hands-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 4:14 am
Location
Advertisement

इलेक्ट्रिक बोर्ड को देखकर परेशान हुआ लगवाने वाला, कहा जिसने भी बनाया है, मैं उसके दोनों हाथ काटने वाला हूं

khaskhabar.com : बुधवार, 22 जनवरी 2025 11:29 AM (IST)
इलेक्ट्रिक बोर्ड को देखकर परेशान हुआ लगवाने वाला, कहा जिसने भी बनाया है, मैं उसके दोनों हाथ काटने वाला हूं
सोशल मीडिया पर कब आपको क्या देखने को मिल जाए, आप कभी भी इसका अंदाजा पहले नहीं लगा सकते हैं। हर दिन कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। कभी-कभी तो कुछ ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं जो हैरान भी करते हैं और उन्हें देखकर हंसी भी आती है। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उस वीडियो में एक इलेक्ट्रीशियन की गजब की कलाकार देखने को मिली जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। आइए फिर आपको बताते हैं कि वायरल हो रहे वीडियो में क्या नजर आ रहा है।


अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक शख्स अपने घर में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड को दिखाता है। वो बताता है कि दो दिन पहले ही वो बोर्ड लगा है। इसके बाद वो मच्छर को मारने वाला लिक्विड मशीन लगाता है और उसे चालू करने की कोशिश करता है मगर वो चालू नहीं होता है। जब दूसरे बटन को दबाता है तो उससे एक लाइट जलती है और तीसरे बटने से बड़ी वाली लाइट जलती है। इसके बाद वो मशीन चालू करने वाले बटन को और एक लाइट कनेक्शन वाले बटन को साथ में दबाता है और तब वो मशीन चालू होती है। इलेक्ट्रीशियन की यह कलाकारी उसे भी हैरान कर देती है। वह कहता है, 'इसे जिसने भी बनाया है, मैं उसके दोनों हाथ काटने वाला हूं।'

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'क्या टेक्नोलॉजी है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 44 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये Two step वेरिफिकेशन है। दूसरे यूजर ने लिखा- Two Factor ऑथेंटिकेशन दिया है भाई उसने। तीसरे यूजर ने लिखा- पक्का ये ITI किया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- किसने बनाया ये मुजस्सिमा। वहीं कई अन्य यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement