more than 99 billion, 99 crores came into the account of a young man, the bank manager was shocked along with the account holder.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 6, 2024 10:53 pm
Location
Advertisement

युवक के खाते में आए 99 अरब, 99 करोड़ से ज्यादा, खाताधारक के साथ उड़े बैंक मैनेजर के होश

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मई 2024 4:10 PM (IST)
युवक
के खाते में आए 99 अरब, 99 करोड़ से ज्यादा, खाताधारक के साथ उड़े बैंक मैनेजर के
होश
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक ऐसी खबर आई जिसने सभी को हैरान कर दिया। यहां के सुरियावां थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी एक युवक के खाते में 99 अरब से ज्यादा धनराशि आ गई। इसकी जानकारी होते ही खाता धारक के साथ-साथ बैंक मैनेजर के भी होश उड़ गए। मैनेजर के मुताबिक भानु प्रकाश के केसीसी खाते में बकाये के कारण ऐसा हुआ है और फिलहाल खाते को होल्ड कर दिया गया है। जब से यह समाचार आया है तभी से अर्जुनपुर गांव के साथ-साथ पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।


दुर्गागंज के अर्जुनपुर गांव निवासी भानुप्रकाश बिंद का सुरियावां के बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक में खाता है। 16 मई बृहस्पतिवार को अचानक उनके खाते में 99999495999.99 रुपये (99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपये) धनराशि दिखने लगी। खाते में अचानक आई इतनी बड़ी धनराशि को देखकर बैंक कर्मी भौचक्के रह गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना खाता धारक भानुप्रकाश बिंद को दी। सूचना मिलते ही वे भागे-दौड़े बैंक पहुंचे जहां इतनी बड़ी धनराशि अपने खाते में देख खाताधारक भानुप्रकाश के होश उड़ गए।

प्रभारी बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने बताया कि खाताधारक भानु प्रताप का केसीसी खाता था और खाते के माध्यम से इन्होंने खेत पर लोन ले रखा था। खाता एनपीए हो जाने के बाद इस तरह की गलत राशि दिख रही और खाते को होल्ड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन अकाउंट के नॉन परफॉरमिंग ऐसेट (एनपीए) हो जाने के बाद एक सॉफ्टवेयर ग्लिच के कारण माइनस का निशान ना लग पाने के कारण इतनी बड़ी रकम अकाउंट में दिख रही थी। इस गलती का पता चलते ही बैंक ने तुरंत एक्शन लिया और सारी स्थिति सही करने के लिए त्वरित कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement