Mini couples wedding became a topic of discussion on social media-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 23, 2023 1:03 pm
Location
Advertisement

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी मिनी कपल की शादी

khaskhabar.com : सोमवार, 30 जनवरी 2023 1:18 PM (IST)
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी मिनी कपल की शादी
अमीरों की शादी पूरे जहान में चर्चा का विषय बन जाती है। फिल्मी सितारों की शादियाँ तो पहले से चर्चा पा लेती हैं। मीडिया इन सितारों की शादी की रस्म से पहले से और माँ-बाप बनने तक के समाचारों को प्रमुखता के साथ प्रकाशित करते हैं। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है जिसके चलते इनकी शादी से सम्बन्धित खबरें 24 घंटे चर्चाओं में रहती है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों राजस्थान के जोधपुर शहर में हुई एक शादी चर्चा में है। यह शादी है एक मिनी कपल की, जिसकी चर्चा हो रही है।

जोधपुर में 26 जनवरी को हुई जोधपुर निवासी साक्षी और राजसमंद निवासी ऋषि की शादी चर्चा में बनी हुई है। इन दोनों का कद 3 फीट 7 इंच के करीब है। इन दोनों के कद के चलते ही यह शादी चर्चा में आई है। शादी के दौरान नवदम्पति के लिए मूविंग स्टेज तैयार करवाया गया था। इस पर दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। इस दौरान शादी समारोह में शामिल होकर लोगों ने दोनों को आशीर्वाद दिया। गौरतलब है कि यह जोड़ा शिक्षित है। साक्षी बी.कॉम और एमबीए किया है और वर्तमान में वह 10वीं कक्षा के छात्रों को घर पर ट्यूशन पढ़ाती हैं, वहीं दूसरी ओर ऋषि सरकारी नौकरी पाने के प्रयास में लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार करते हैं और परीक्षा दे रहे हैं।

इस अनूठी शादी को लेकर साक्षी के भाई दिव्य सोनी ने बताया कि साक्षी और ऋषभ की सगाई पिछले साल हुई थी। सगाई के बाद जब दोनों मिले तो सोचा क्यों न कुछ नया और अलग करें। इस पर सोशल मीडिया पर मिनी कपल नाम से आईडी बनाई और फोटो शेयर करने लगे। इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया। शादी में भी इस कपल ने खूब उत्साह और जोश दिखाया। ऋषभ को बचपन से डांस का शौक है तो उन्होंने शादी में भी अपने इस शौक को पूरा किया। ऋषभ की बहनों राधिका और प्रतिभा व साक्षी के भाई-बहन ऋषिराज और राजश्री ने शादी की रस्मों को खूब एंजॉय किया। परिवार वालों ने साक्षी की विदाई कर ऋषभ के साथ राजसमंद भेजा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement