Man narrowly escapes in strange road accident-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 4:48 pm
Location
Advertisement

अजीबोगरीब सड़क हादसे में बाल बाल बचा शख्स

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 दिसम्बर 2022 1:29 PM (IST)
अजीबोगरीब सड़क हादसे में बाल बाल बचा शख्स
चेन्नई | तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में एक अजीबोगरीब सड़क दुर्घटना में खाद ले जा रहे एक ट्रक की रस्सी एक शख्स के गले में फंस गई और वह बाइक से गिर गया। हालांकि इस हादसे में शख्स बाल-बाल बच गया। हादसा उस समय हुआ जब श्रीवैकुंठम शहर का रहने वाला बाइक सवार मुथु अपने कार्यस्थल की ओर जा रहा था। जब वह एरल क्षेत्र को पार कर रहा था, तो अचानक वह बाइक से जमीन पर नीचे आ गिरा।


स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना में मुथु को मामूली चोटें आई हैं।

पास की दुकान के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि ट्रक के ऊपर बंधी रस्सी कट गई और मुथु के गले में जा फंसी और उसे बाइक से नीचे फेंक दिया।

पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement