In Mandsaur, a donkey was taken to the crematorium for good rains and was also fed Gulab Jamun-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 1:32 pm
Location
Advertisement

मंदसौर में अच्छी बारिश के लिए गधे को शमशान में घुमाया, गुलाब जामुन भी खिलाएंगे

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 3:23 PM (IST)
मंदसौर में अच्छी बारिश के लिए गधे को शमशान में घुमाया, गुलाब जामुन भी खिलाएंगे
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में इन दिनों काफी कम बारिश हुई है। यही वजह है कि अच्छी बारिश के लिए कई तरह के अनुष्ठान किए जा रहे हैं। हालाकि क्षेत्र में बहुत कम बारिश के बावजूद किसानों ने फसल की बुआई तो कर दी। लेकिन रुक रुक कर बारिश होने से सोयाबीन की फसलों में ग्रोथ रुक रही है। इस वजह से जिलेभर के किसान परेशान हो रहे हैं।

सम्पूर्ण जिले में अच्छी बारिश के लिए किसान अब अति प्राचीन टोटके भी कर रहे हैं। चाहे घर से बाहर जंगल में जाकर खाना बनाकर खाना, मंदिरों में भगवान का हवन पूजन करना, गांव नगर को बंद रखना। इसके उपरांत भी बारिश नहीं होती है तो ग्रामीण किसान और भी अति प्राचीन टोटका अपनाते हैं।
ऐसा ही नजारा मंदसौर शहर में भी देखने को मिला जहां रात्रि के समय शमशान में शहर के वरिष्ठ लोग अर्ध नग्न अवस्था में गधे पर सवार होकर उसे शमशान में घुमाया। साथ ही शमशान में हल चलाकर उड़द और नमक की बुआई की है।
पौराणिक मान्यता है कि ऐसा टोटका करने से इंद्र देवता प्रसन्न होते हैं और क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है। वही शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि यदि मंदसौर जिले में अच्छी बारिश नहीं होती है तो अंत में इस प्रकार का टोटका किया जाता है जिससे 100 प्रतिशत बारिश हो जाती है। बारिश होने पर इन गधों को गुलाब जामुन खिलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement